Uncategorized

गाय घाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 40 लोगों की जान ….

पटना। रविवार की सुबह राजधानी पटना में गाय घाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस हाजीपुर से पटना आ रही थी। इसी दौरान गायघाट ओवर ब्रिज के पास बस में अचानक आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालंकि ड्राइवर और उपचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई।

बस में आग बैटरी में शार्ट-सर्किट के चलते लगी। बस में धुआं उठते देख ड्राइवर ने बस को रोक दी और उपचालक ने भी यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटना फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया गया है कि फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने से पहले ही बस बीच सड़क पर धू-धूकर जलकर राख हो गई।

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गायघाट ओवर ब्रिज के बीचो-बीच एक बस में आग लगने की सूचना मिली थी। बस हाजीपुर से पटना की तरफ आ रही थी। बस में आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। ड्राइवर ने बस को ओवर ब्रिज के किनारे रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया था, इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।

Back to top button