मध्य प्रदेश

बढ़ती वेटिंग से यात्री हलाकान, 10 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों में शुरू होगी यह सुविधा ….

भोपाल। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और मध्यप्रदेश के मक्सी सेक्शन में ट्रेनों के निरस्त होने के चलते दूसरी यात्री गाड़ियों में तेजी से वेटिंग की सूची बढ़ती जा रही है। इनमें अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। डीआरएम ने बताया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया है। जरूरत के अनुसार स्लीपर क्लास से लेकर एसी तक के कोच लगाए जाएंगे।

त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री ट्रैफिक व प्रतीक्षा सूची क्लीयर करने के लिए ट्रेनों में वर्तमान में अस्थायी तौर पर यह अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

मालवा एक्सप्रेस तीन दिन निरस्त रहेगी

उत्तर रेलवे, फिरोजपुर मण्डल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त और कुछ को निर्धारित तिथियों में रेगुलेट कर चलाया जाएगा। निरस्त गाड़ियों में गाड़ी संख्या 12919/12920 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस भी शामिल है।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  1. – 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच।
  2. – 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 3 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कोच।
  3. – गाड़ी संख्या 20843 में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच।
  4. – भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच।
  5. – गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच।
  6. – गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में वर्तमान में लगाया जा रहा थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक।
  7. – गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच।
  8. – अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक कोच।
  9. – गाड़ी संख्या 18213 और संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक कोच 5 सितंबर से 26 सितंबर तक ।
Back to top button