छत्तीसगढ़

पराक्रम दिवस पर अमोरा स्कूल में हुई संगोष्ठी, कविता, भाषण व निबंध प्रतियोगिता

अमोरा अकलतरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्काउट गाइड के द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई जिसे “पराक्रम दिवस” रूप में मनाया गया।

इस परिप्रेक्ष्य में शा उ मा शा अमोरा अकलतरा के परिसर में परिचर्चा,गोष्ठी,कविता,भाषण, निबंध, चित्रकला आदि कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्काउट गाइड के द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष मिश्र प्राचार्य अमोरा अकलतरा रहे। सर्वप्रथम नेताजी तैलय चित्र की आरती पुष्प अर्पित किया गया। श्री मिश्रा द्वारा बोस की जीवनी पर प्रकाश डाल राष्ट्र को आजादी दिलाने में उनके योगदान को याद किया। स्वयंसेवक हिमांशु साहू बोस के नारे को दोहराया जिससे स्वयंसेवको में जोश उत्तपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इनके द्वारा निबंध, कविता, स्लोगन व यातायात सड़क सुरक्षा माह की शपथ लिया गया । कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा कार्य सिद्धि के लिए जुनून और सनक का होना आवश्यक बतलाया। आरती, संतोषी, अंजली, तृप्ति साहू, आलिया शेख, हिमांशु करन के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर निबंध प्रस्तुत किया गया। अखिलेश, ऊर्जा, संजना यादव, मोनिका साहू, तुलसी साहू वंदना, रजनी यादव के द्वारा चित्रकारी किया गया। सुखमनी, वानिया, सरिता, अभिलाषा, ज्योति निर्मलकर, ज्योति दास पायल के द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी एवं एएलटी स्काउट संजय कुमार यादव ने किया। आभार प्रदर्शन सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार कैवर्त ने किया। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा प्रीति निर्मलकर, अंजली निर्मलकर, ज्योति, मधु, समीक्षा राय, ऊर्जा श्रीवास, स्वयंसेवक एवं स्काउट गाइड ने अपना सहयोग प्रदान किया। सहयोगी शिक्षक रामकुमार कैवर्त ने राष्ट्र सेवा के लिए सभी को अपना योगदान देने के लिए निवेदन किया आभार प्रदर्शन रासेयो स्वयं सेविका समीक्षा रॉय के द्वारा किया गया।

Back to top button