बिलासपुर

हमारे ही पूर्वज ने 562 रियासतों को मिलाया – छाया वर्मा

एकता के लिए गुटबाजी बंद कर एक हों – धरम लाल

पामगढ़। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह व कुर्मी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सद्भावना भवन पामगढ़ में आयोजित किया गया। इसके पूर्व कुर्मी युवाओं द्वारा बाइक रैली निकालकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्याअर्पण के पश्चात सभास्थल पहुंचे। जहां पर अतिथियों के स्वागत उपरांत सामाजिक प्रतिभायों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को समाज में रहकर समाज को एकत्र रखना है व समाज में गुटबाजी बन्द कर पूरे कुर्मी समाज एक होना है तभी प्रगति संभव है।

प्रमुख अतिथि श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि समाजीकरण को एक करके महिलाओं की पूर्ण भागीदारी होनी चाहिए और कुर्मी समाज एकता हो जब हमारे पूर्वज पटेल ने 562 रियासत मिला दिया। हम 24 फिरका में बटे कुर्मी जिस दिन एक होते हैं। वही दिन पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगा।

नारायण चंदेल ने कहा कि जब तक समाज में युवा वर्ग आगे नहीं आएगा तब तक व्यवस्था सुधर नहीं सकता। जिस दिन युवा वर्ग आगे आ गए उस दिन समाज को एक होने से कोई नहीं रोक सकता और केवल भाषण से नहीं हमें रोटी बेटी एक करना पड़ेगा। कार्यक्रम को विधायक विनोद चंद्रकार, विधायक इंदु बंजारे, अमित बघेल, मोरध्वज चंद्रकार, ललित बघेल, विजयलक्ष्मी कश्यप ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में कमल कश्यप, उदल कश्यप, शिखर कौशिक, अशोक कश्यप, रूपेश कश्यप, अजय वर्मा, रवि वर्मा, निखिल कौशिक, धनंजय कश्यप, मुकेश कश्यप सहित कुर्मीजनों का सहयोग रहा।

©राजकुमार श्रीवास, पामगढ़, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button