छत्तीसगढ़बिलासपुर

अमोरा विद्यालय अकलतरा में रासेयो की A प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न, 28 विद्यार्थी हुए शामिल …

अकलतरा। अमोरा अकलतरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा में A प्रमाण पत्र रासेयो की परीक्षा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संम्पन्न हुआ। कोरोना कॉल में आज कोविड 19 के सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए हरिशंकर वर्मा बाह्य परीक्षक कार्यक्रम अधिकारी शाउमाशा केरा नवागढ़ जिला जांजगीर चाम्पा के कुशल निरीक्षण, निर्देशन, आंकलन में राष्ट्रीय सेवा योजना A प्रमाण पत्र परीक्षा सम्पन्न हुआ।

बता दें A प्रमाण पत्र की परीक्षा में रासेयो अमोरा विद्यालय के स्वयंसेवकों में 11 स्वयंसेविका व 17 स्वयंसेवकों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ये वे स्वयंसेवक थे जिन्होंने 2019 में 120 घण्टे से अधिक एवम 2020 -2021 में 120 घण्टे से अधिक अपना समय समाज, पर्यावरण, शिक्षा, वृद्धजनों को सहयोग, स्वछता, स्लोगन, दीवाल पेंटिंग, कोरोना वारियर्स, कोरोना काल के दौरान बच्चों की शिक्षा, भोजन में सहयोग, जनजागरूकता, पोषण पखवाड़ा, ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया, फिट इंडिया जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग प्रदान किया है।

सात दिवसीय विशेष शिविर में अपना महत्वपूर्ण सहयोग शिक्षकों, समाज को जोड़ने, जैसे कार्यों में किया। रासेयो के बच्चों की उपलब्धियों की वर्मा द्वारा सराहना की तथा विद्यालय में जो भी रासेयो के तहत मार्गदर्शन सहयोग की अपेक्षा हो उन कार्यों के लिये हमेशा सहयोग प्रदान भी प्रदान करने की बात कही। बच्चों को मार्गदर्शन एवम आशीर्वाद प्रदान किया। A प्रमाण पत्र परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य को संम्पन बनाने में प्रभारी प्राचार्य आशीष मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव, सहयोगी, रामकुमार कैवत ने अपना योगदान दिया। संचालन कार्य कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने किया। आभर प्रदर्शन रामकुमार कैवर्त ने किया।

Back to top button