बिलासपुर

राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने की छत्तीसगढ़ भवन की सराहना, देखिए क्या लिखा राष्ट्रपति ने विजिटर बुक में …

बिलासपुर। देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के सेवा-भाव की सराहना की। दो दिवसीय बिलासपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ भवन में ठहरे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां से जाते समय “भवन” के विजिटर बुक में लिखा कि “छत्तीसगढ़ भवन से जुड़े सभी लोगों के सेवा भाव की सराहना करता हूं।”

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आज सोमवार को हुए दीक्षांत समारोह के लिए 1 दिन पहले ही, रविवार को बिलासपुर पहुंचे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां से वापस जाने के पूर्व “विजिटर बुक” में लिखकर छत्तीसगढ़ भवन में ठहरने को अपना सुखद अनुभव बताया है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले इसी भवन में अपने प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में स्व. बाजपेई एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ भवन में ठहर चुके हैं। इन सभी ने भी, छत्तीसगढ़ भवन की तारीफ करते हुए यहां काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के सेवा-भाव की खासी सराहना की थी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. बाजपेई ने बिलासपुर से वापस जाने के पूर्व छत्तीसगढ़ भवन के सभी कर्मचारियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाया था। जिसे इस भवन के अनेक कर्मचारी-अधिकारी अपने-अपने पास अभी भी बतौर यादगार, सहेज कर रखे हुए हैं।

Back to top button