छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी, रोबोटिक इसोफैगक्टोमी व पार्शियल नेफ्रेक्टॉमी से संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में किया इलाज …

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के संजीवनी कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार फिर नए तकनीक से इलाज कर इतिहास रचा है। रायपुर के संजीवनी कैंसर अस्पताल में पहली बार रोबोटिक इसोफैगक्टोमी व फ्रोजन तकनीक से इलाज किया गया। अस्पताल पहुंचे 45 वर्षीय एक व्यक्ति इसोफेजियल कैंसर से ग्रसित था। जिसका इलाज रोबोटिक पद्धति से किया गया। इसके अलावा 61 वर्षीय किडनी कैंसर से पीड़ित महिला भी अस्पताल पहंुची। इनका भी इलाज डॉक्टरों की टीम ने रोबोटिक पार्शियल नेफ्रेक्टॉमी पद्धति से किया। सफल इलाज के बाद मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

इस रोबोटिक पद्धति के बारे में बताते हुए डॉ. अर्पण चतुर्मोहता व डॉ. दिवाकर ने कहा कि मरीजों को होने वाली ऐसी जटिल समस्याओं में सुधार लाने के लिए इस अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया। इस रोबोटिक पद्धति से सर्जरी के दौरान रक्त बहाव में कमी, सर्जरी में ज्यादा सटीकता और निपुणता साथ ही मरीज की जल्दी रिकवरी जैसे अनेक फायदे हैं।

इससे इलाज के बाद मरीज को जल्द डिस्चार्ज भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस रोबोटिक इसोफैगक्टोमी व पार्शियल नेफ्रेक्टॉमी जैसी जटिल सर्जरी करने में डॉक्टरों की पूरी टीम की कड़ी मेहनत और लगन के कारण मरीजों का सफल इलाज किया जा सका।

Back to top button