मध्य प्रदेश

ना वकालत की डिग्री ना कोई अनुभव, फिर भी इंदौर जिला कोर्ट में लड़ रहा था 15 केस

इंदौर जिला कोर्ट के वकीलों ने स्टिंग ऑपरेशन कर पकड़ा नकली वकील, पुलिस कर रही पूछताछ

इंदौर। अभी तक नकली पुलिस, नकली फौजी या नकली सरकारी अधिकारी-कर्मचारी पकड़ाने के मामले तो आए दिन आते रहते हैं, लेकिन किसी कोर्ट में नकली वकील को पक्षकारों के केस की पैरवी करते शायद ही देखा या सुना होगा। जी हां, इंदौर के जिला कोर्ट में ऐसा ही एक फर्जी वकील पकड़ाया है। खुद को वकील बताने वाला युवक ना किसी कॉलेज का छात्र है और ना ही उसके पास वकालत की कोई डिग्री है। इसके बावजूद वह 15 केसों की पैरवी कर रहा था। शक होने पर जिला कोर्ट के वकीलों ने न्यायालय परिसर में स्टिंग कर आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।

इंदौर के जिला न्यायालय में एक फर्जी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिवम रघुवंशी पिता रवि रघुवंशी कोर्ट में बगैर किसी वकालत की पढ़ाई किए केस में पैरवी कर रहा था। उसके पास 15 केस चल रहे हैं। अधिवक्ता उज्जवल फणसे और अर्पित वर्मा ने युवक को संदेही होने पर उसका स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। जब युवक से उसकी पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो उसने देने से आनाकानी करते हुए अकड़ दिखाई, इसके बाद दोनों वकीलों ने बार एसोसिएशन को जानकारी देकर अन्य सदस्यों को बुला लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंचे और फर्जी वकील के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। पुलिस की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button