मध्य प्रदेश

ग्वालियर में 3 साथियों के साथ ‘लेडी डॉन’ गिरफ्तार, पिस्टल चलाने में माहिर है युवती, सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ लिखा था-‘शेरनी अभी जिंदा है’

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लेडी डॉन के नाम से मशहूर एक 21 वर्षीय युवती और उसके 3 साथियों को दो कट्‌टा और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवती ने करीब 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो-वीडियो अपलोड किए थे, जिसमें उसने खुद को लेडी डॉन बताते हुए लिखा था ‘शेरनी अभी जिंदा है’।  हायर सेकेंडरी तक पढ़ी यह युवती पिस्टल चलाने में माहिर है। वह सराफा कारोबारी से लूट के आरोपी अंकित के साथ लिव इन में रह चुकी है।

सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद साइबर सेल ने जांच की। जांच में युवती की पहचान सिमरन प्रीत कौर निवासी गांधी नगर के रूप में हुई। दो दिन पहले सिमरन को पूर्व एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूछताछ के लिए बुलाया। सिमरन अपने बॉयफ्रेंड हरेंद्र उर्फ हनी यादव के साथ पहुंची। पूछताछ के दौरान पुलिस को डबल क्रॉस करते हुए हनी ने चुपके से मोबाइल से वीडियो बना लिया। सिमरन ने पुलिस को बताया कि पिस्टल उसके दोस्त की थी और अब उसके पास नहीं है। उसने सिर्फ रील बनाने के लिए ऐसा किया था। इसके बाद पुलिस ने बयान लेकर उसे छोड़ दिया। लेकिन एएसपी ने जांच टीम को युवती पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए। बाद में युवती ने सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट की। इसमें उसने लिखा- ‘शेरनी अभी जिंदा’ है। इसके साथ उसने पुलिस की पूछताछ वाला वीडियो भी अपलोड कर दिया।

युवती के ठिकानों और गतिविधियों पर नजर रख रही थी पुलिस

एएसपी के निर्देश और इस पोस्ट के बाद क्राइम ब्रांच की हेड कॉन्स्टेबल अर्चना कंषाना ने युवती के ठिकानों पर निगरानी शुरू की। इसमें सिमरन की गतिविधियां संदिग्ध लगी। इस पर पुलिस टीम ने मंगलवार रात उसे कोटेश्वर मंदिर व काली माता मंदिर के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड हरेंद्र उर्फ हनी यादव व उसके साथी सौरभ राठौर निवासी किला गेट को भी पकड़ा है। तलाशी में इनके पास से दो कट्‌टे व एक पिस्टल बरामद की गई हैं। हनी पर एक केस दर्ज है। वहीं, हनी के भाई सनी के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

लूट के आरोप में प्रेमी जेल गया तो दूसरे दामन थाम लिया

पुलिस को दिए पहले बयान में सिमरप्रीत कौर ने बताया था कि वह हथियार अंकित जादौन का है। अंकित को सेवानगर रोड पर स्थित सराफा कारोबारी के साथ लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जेल में बंद है। युवती ने बताया था कि वह अंकित की गर्लफ्रेंड है। अब हथियार कहां है, उसे नहीं पता। अंकित के जेल जाने के बाद उसने हरेंद्र उर्फ हनी यादव का दामन थाम लिया। जब पुलिस ने सिमरप्रीत कौर के मोबाइल की जांच की तो मोबाइल से हाथ में हथियार लिए हुए उसके कई फोटो मिले। पुलिस को हुक्काबार के कई वीडियो मिले, जिनमें सिमरन हुक्का पीते नजर आ रही है। कई वीडियो में वह नशे में धुत और लड़कों के साथ बार में झूमती हुई भी दिखी। सिमरन हुक्के का नशा करने की काफी शौकीन है।

मां की मौत के बाद गलत संगत में पड़ गई सिमरन

पुलिस ने बताया कि साल 2014 में सिमरन की मां का देहांत हो गया था। उस समय वह 13 साल की थी। इसके बाद पिता उसे छोड़कर पंजाब चले गए। यहां वह अकेली रह गई। सिमरन की मां मराठी थीं, जबकि पिता पंजाबी हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। साल 2016 में 15 साल की उम्र में फेसबुक पर उसकी दोस्ती लुटेरे अंकित से हुई। उसके बाद वह गांधी नगर में अंकित के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी। उसका पूरा खर्च अंकित ही उठाता था। अंकित पिछले साल ग्वालियर में सराफा कारोबारी से लूट मामले में पकड़ा गया था और अभी जेल में है।

पिस्टल चलाने में माहिर है युवती

एएसपी राजेश दंडौतिया के मुताबिक आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, साथ ही हथियारों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। सिमरन को हुक्के का नशा करने का शौक है। वह पिस्टल चलाने में माहिर है। वह दो बार पुलिस के सामने आकर चकमा दे चुकी है। पुलिस अब इस कथित लेडी डान को लेकर गहराई से जांच कर रही है।

Back to top button