रायपुर

28 पदों के साथ बरकरार रहेगा जेडी शिक्षा कार्यालय का सेटअप

फेडरेशन ने कहा पदों की कटौती निराशााजनक

रायपुर (अरविंद शर्मा)। एक साथ तीन संभागों रायपुर, बिलासपुर व दुर्ग से संयुक्त संचालक का पद सेटअप सहित निरस्त करने के फैसले को सरकार ने एक और आदेश जारी कर नए सेटअप के लिए 28 पदों के मान से कार्यालय स्थापना का निर्णय लिया है।

कहा जा रहा है कि सेटअप निरस्त करने का पूर्व में लिए गए निर्णय को सरकार की किरकिरी से बचाने के लिए बदला गया है। यानी कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय का संचालन रायपुर बिलासपुर व दुर्ग में पूर्व की तरह जारी रहेगा लेकिन अब छोटे सेटअप से संचालन होगा। नए आदेश के तहत इन स्थानों में संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय में अब कुल 28 पद रहेंगे। पूर्व में यह सेटअप 57 पदों का था जिसे छोटा कर 28 कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से उक्ताशय का आदेश जारी किया गया है।

अनिल शुक्ला

अनिल शुक्ला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने सम्भागीय संयुक्त संचालक शिक्षा के 57 पदीय सेटअप को कटौती कर 28 पदीय करने पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि यदि वित्तीय प्रबंधन के अंतर्गत सरकार को अभी कोई दिक्कत हो तो नए बजट में प्रावधान कर पदों को पुनर्जीवित करे क्योंकि 5 मार्च 2019 को जारी भर्ती एवं पदोन्नति प्रावधानों के कार्यान्वयन में आगामी समय मे समस्या आएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष विश्राम निर्मलकर ने कहा कि जो पद सृजित थे उसी के मुताबिक कार्यालय का संचालन जारी रखना था। ऐसा नहीं करने से सरकार की छवि धूमिल होती है। हालाकि निरस्त करने की तुलना में भले ही छोटे सेटअप के साथ हो संचालन जारी रखने की खबर राहत भरी है।

नवीन आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button