Uncategorized

कोरोना काल में शैलेष को उसकी मां ने सिखाई अद्भुत मडाला कला

कटक। कोरोना काल में जहां सब कुछ थम गया था वहीं साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्र के कलाकारों ने घर बैठे ही अपनी प्रतिभा को ऑनलाइन निखारा। ऐसे में एक स्कूल के छोटे से मासूम बच्चे ने अपनी मां से वो कला सीखी जिसकी बदौलत आज उसे ख्याति मिल रही है। मां ने भी अपनी ममता के साथ-साथ उस पर अपनी पूरी कला निछावर कर दी।

कटक के विभूति भूषण राउत की पत्नी बंदिता राउत ने कोरोना काल में अपने पुत्र गुरुनानक पब्लिक स्कूल कटक के विद्यार्थी शैलेष कुमार को मडाला कला में निपुण बना दिया। नन्हीं सी उम्र में शैलेष निरंतर प्रयास से सफल होकर बेहतरीन कलाकार बन गया है। इस अद्भुत कला की क्षेत्र में काफी पूछपरख है। कोरोना काल में घर बैठे इस बच्चे की मां ने उसकी प्रतिभा को उभारा है।

 

Back to top button