Uncategorized

लैगिक असमानता पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में युक्ति प्रथम, अन्नू द्वितिय और शिवानी तृतीय …

चन्दौसी । आज एनकेबीएमजी (पीजी) कॉलेज चन्दौसी के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत ” लैंगिक असमानता ” विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की स्वयंसेविका युक्ति ने प्रथम, अन्नू सिंह ने द्वितीय व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में बीए द्वितीय वर्ष की स्वयंसेविका मोनिका व कोपल शर्मा ने विशिष्ट स्थान मिला। स्वयंसेविका ने ‘नर – नारी के सम अधिकार,कर समाज मन से स्वीकार’,’ बेटी नहीं किसी से कम, बेटे सा ही उसमें दम’,” नारी सुरक्षा, देश की रक्षा”,” बेटियाँ सीख रहीं प्रहार, बेटों को सिखाओ व्यवहार” आदि नारे लिखकर जन जागृति का संदेश दिया। स्वयंसेविका पूजा अग्रवाल, अंजलि, दुर्गेश, सलोनी आदि लिखे नारे भी प्रशंसनीय रहे।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका का निर्वाह संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ संगीता गोयल व अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ. अलका रानी अग्रवाल ने किया। प्राचार्या डॉ अर्चना कुमारी ने सभी स्वयंसेविका के महिला सुरक्षा व जन जागरुकता के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना की व विजेता स्वयंसेविका को बधाई व शुभकामनायें प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीता ने किया। प्रथम इकाई की कार्यक्रम डॉ. नीता गुप्ता व मिशन शक्ति प्रभारी अमनदीप कौर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रतिभाशाली स्वयंसेविका हिमांशी शर्मा को प्राचार्या डॉ अर्चना कुमारी व रा से यो कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया।

Back to top button