रायपुर

जीत से गदगद सीएम भूपेश बघेल बोले- शहरी पार्टी कही जाने वाली बीजेपी को निकाय में मतदाताओं ने नकार दिया

रायपुर {दीपक दुबे} । नगरीय निकाय चुनाव में आए शानदार नतीजे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रेसकांफ्रेंस की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदाताओं ने एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा जताया है। कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश मिला है।

मुख्यमंत्री ने राजीव भवन में मीडिया से बात करते हुए इस शानदार जीत के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग सभी जगह हम लोग जीते, एक जगह कोरबा में बीजेपी जरूर आगे है, लेकिन वहां भी उन्हें बहुमत नहीं मिला। उन्होंने जीत को आशातीत बताते हुए कहा कि हमारी जीत हर क्षेत्र में हुई। धमतरी में हमारी ना जाने कब जीत हुई थी, वहां भी कांग्रेस जीती है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र में भी कांग्रेस एकतरफा जीती।

उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा ऐतिहासिक जनादेश मिला है। यही नहीं, पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी भी नगर निगम में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। जबकि बीजेपी को शहरी वोटरों वाली पार्टी के तौर पर जाना जाता है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शानदार एक साल के कार्यकाल को दिया है। उन्होंने कहा कि ये जीत कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर मुहर लगाती है। उन्होंने दावा किया कि सभी 10 नगर निगमों में कांग्रेस की सरकार बनेगी, वो भी उस सूरत में जब बीजेपी शहरी क्षेत्र में खुद का दबदबा बताती है।

Back to top button