रायपुर

सहकारी संस्था कोर्ट ने बेलचंदन और डीआर साहू से 27 लाख वसूली के दिए निर्देश

रायपुर (दीपक दुबे) । जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन और तत्कालीन सीईओ पर 27 लाख से ऊपर की राशि मय ब्याज वसूले जाने के आदेश रायपुर। जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन और तत्कालीन सीईओ डीआर साहू के विरुद्ध सहकारी संस्थाएं कोर्ट ने गंभीर टिप्पणियां करते हुए दोनों से 27 लाख 26 हजार 699 रुपए की राशि मय ब्याज वसूल किए जाने के आदेश जारी किए हैं। सहकारी संस्था के उप पंजीयक एनएल टंडन ने आदेश में लिखा है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग को तत्कालीन अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन और तत्कालीन सीईओ डीआर साहू ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को जानबूझकर आर्थिक क्षति पहुंचाई है।

सहकारी संस्था कोर्ट ने अपने आदेश में यह उल्लेख किया है कि सहकारी सोसायटी अधिनियम धारा 49(8) के तहत सदस्यों को स्वयमेव हटना था लेकिन ऐसा ना करते हुए यह तर्क देकर कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग इस अधिनियम की धारा 53 में वर्णित प्रावधान के तहत 14 (1),(2) और (3) के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग नहीं आता है, वर्तमान संचालक मंडल यथावत क्रियाशील रखा गया। यह गलत था।

ठीक पहले एसीबी का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बताते चलें कि इससे ठीक पहले मंगलवार को दुर्ग सहकारी बैंक के सीईओ की करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी में अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है, जबकि जांच में और भी कई चौकाने वाले खुलासे का अनुमान है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली शिकायत की तफ्तीश के बाद एसीबी की टीम ने दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैक के सीईओ एचसी निवसरकर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। एसीबी के एएसपी महेश्वर नाग व डीएसपी आरके दुबे के नेतृत्व में 20 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी की टीम ने संतोष कुमार निवसरकर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। टीम को ठिकानों के साथ-साथ बैंक व दफ्तर में तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकद रकम, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, कार, गाड़ियां मिली हैं, वहीं बैंक में करोड़ों की जमा रकम का भी खुलासा हुआ है। निवसरकर का खुद का एक लॉकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मिला, जिसमें सोने-चांदी के गहने भरे हुए थे।

एक करोड़ की हवेली…

निवरसरकर का दुर्ग के सिंधिया नगर में एक करोड़ की लागत की हवेली का भी पता चला है। वहीं साकेत नगर दुर्ग करीब सवा करोड़ रुपये के बंगले का भी पता चला है। वहीं 20 लाख की गाड़ियां भी इनके पास मौजूद हैं। वहीं रोनाल्ड डस्टर, मारूति स्वीफ्ट कार के साथ-साथ हीरो प्लेजर भी मिला है।

मिले साढ़े 6 लाख कैश

घर की तलाशी में 6 लाख 48 हजार 953 रुपये कैश मिला है, जबकि बैंक एकाउंट में दो लाख रुपये मिला है। बैंक में 40 लाख का फिक्स डिपॉजिट, 50 लाख की एफडी, बैंक लॉकर में एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी, जिसकी कुल कीमत 30 लाख रुपये हैं। वहीं 3 एकड़ जमीन जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है, उसका भी पता चला है।

Back to top button