रायपुर

पूर्व सीएम जोगी ने पीएम को पत्र लिखकर कहा- जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के 50 हजार मजदूरों के लिए करें खाद्यान्न की व्यवस्था

रायपुर। मरवाही विधायक पूर्व सीएम व jcc प्रमुख अजित जोगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ से लाखों मजदूर कई वर्षों से रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जाते हैं। इसी तरह अभी जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में 50 हजार से अधिक छत्तीसगढ़ के मजदूर अस्थाई झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं।

प्रवक्ता jcc वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि जोगी को प्रदेशभर से फोन आ रहे हैं। इस लाकडाउन में हम दूसरे प्रदेश में फंसे हैं। हमें निकलें। इस क्रम में अभी मरवाही और कोटा के कुछ लोग जो मुंबई में फंसे थे तो अजीत जोगी ने अपनी जान पहचान के लोगों से उनकी व्यवस्था वहीं करवा दी और वे लोग अभी अच्छे से रह रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में लोग हैं। उन लोगों के पास खाने-पीने की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अजीत जोगी ने अनुरोध किया है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन को तत्काल निर्देश देकर लाकडाउन की अवधि में इन 50 हजार मजदूरों को पर्याप्त चावल-दाल उपलब्ध कराया जाए। जिससे लाकडाउ का पालन करते हुए वे अपने झोपड़ियों में भोजन बनाकर रहे और इन गरीब मजदूर लोगों का समस्या का निराकरण हो सके।

Back to top button