हिमाचल प्रदेश

हॉर्स ट्रेडिंग पर पूर्व CM हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सरकार बनाने के लिए आज या कल बैठक …

चंडीगढ़ । विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जोड़ तोड़ को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं है। कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। दावा पेश करने के लिए आज या कल विधायकों की सहुलियत देखकर ही चंडीगढ़ या शिमला में मीटिंग बुलाई जाएगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को हिमाचल प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में नतीजों से कांग्रेस का बहुमत स्पष्ट हो चुका है। जल्द ही कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। विधायकों की बैठक में इसको लेकर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी को हुड्‌डा ने वोट काटू पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि AAP का काम सिर्फ वोट काटना है। कांग्रेस की वोट काटना ही इस चुनाव में आप का मकसद था, लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाई। इससे पहले हरियाणा के आदमपुर में हुए उपचुनाव में भी आप ने वोट काटने के लिए अपना प्रत्याशी खड़ा किया था।

Back to top button