नई दिल्ली

दीदी को हराने को BJP ने उतारी स्टार प्रचारकों की पूरी फौज, मोदी-योगी के साथ डिस्को डांसर चलाएंगे शब्द बाण, अकेली बनर्जी बरसाएंगी ममता …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । बंगाल में एक अकेली ममता बनर्जी की टीएमसी को हराने में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस सूची में मिथुन चक्रवर्ती, यश दासगुप्ता, सरबंती चटर्जी, पायल सरकार और हीरन चटर्जी सहित कई लोकप्रिय हस्तियों के नाम शामिल हैं। बंगाल चुनाव के लिए जारी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है और उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। सूची में चौथा नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है।

भाजपा की ओर से चुनाव आयोग को 40-स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जॉल ओरम और बाबू लाल मरांडी जैसे आदिवासी समुदाय के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी जैसे केंद्रीय मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

पश्चिम बंगाल के नेताओं को भी इस सूची में जगह दी गई है। देबश्री चौधरी, बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल के अन्य सांसदों के नाम भी सूची में हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पश्चिम बंगाल के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। इसके अलावा, स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेता मनोज तिवारी का भी नाम है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है। 17वें विधानसभा चुनाव के लिए  7,34,07,832 वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 27 मार्च से करेंगे। पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Back to top button