छत्तीसगढ़बिलासपुर

सुधा साव व मनजीत सिंह अरोरा की मौजूदगी में लायंस क्लब के पदाधिकारियों को बांटे गए अवार्ड …

बिलासपुर। द इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब लायनेस डिस्ट्रिक्ट 3233 का अवार्ड समारोह सत्र 2019- 20 “साक्षी” 28 फरवरी दिन रविवार को संपन्न हुआ।

आयोजक क्लब की अध्यक्ष शंपा दत्ता एवं शेफाली सिंह ने बताया कि सत्र 2019- 20 की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायन लायनेस सुधा साव ने 75 क्लब के सभी पदाधिकारियों जिसमें नवरत्न, त्रिशिका, एरिया ऑफिसर, माइक्रो चेयर पर्सन, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, बेस्ट क्लब, बेस्ट स्क्रैपबुक, बैनर प्रेजेंटेशन और सक्रिय सदस्यों को अवार्ड स्मृति चिन्ह एवं उपहार से सम्मानित किया।

इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन मनजीत सिंह अरोरा रहे। विशिष्ट अतिथि लायन लायनेस पीडीपी उषा अरोड़ा रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडीपी लायन लायनेस सुधा साव ने किया। मंचस्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट सचिव लायन लायनेस अंजना विनायक एवं लायन लायनेस अनीता कपूर, सह सचिव लायन लायनेस मिनाक्षी अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लायन लायनेस सुमन गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष लायन लायनेस कन्या गिरधर, लायनेस क्लब बिलासपुर मेन की अध्यक्ष शंपा दत्ता, लायनेस क्लब बिलासपुर की अध्यक्ष शेफाली सिंह उपस्थित थी।

एमवोसी लायन लायनेस उषा तिवारी तिवारी रही, गरिमामयी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मेल्विन जॉन की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। ध्वज वंदन एवं राष्ट्रगान शेफाली सिंह, स्वागत भाषण सुधा सावजी और मनजीत सिंह अरोरा का जीवन परिचय शंपा दत्ता के द्वारा बोला गया। लायन मनजीत सिंह अरोरा ने सभी लायनेस के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में समाज के प्रति सेवा कार्य में सहयोग करने की बात कही।

अवार्ड वितरण समारोह में महाकौशल बिंध्य एवं छत्तीसगढ़ से करीब डेढ़ सौ लायनेस बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही। सतना, कटनी, ब्योहारी, शहडोल, बुढार, मनेंद्रगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर, कोरबा, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, मैहर, रीवा, बेमेतरा, पेंड्रा, रायगढ़, शक्ति, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़, महासमुंद, बिलासपुर आदि शहरों से रहीं। वर्षभर की प्रशासनिक एवं सेवा गतिविधियों के आंकलन के आधार पर कई कैटेगरी में सभी सदस्यों को अवार्ड से नवाजा गया।

550 से अधिक अवार्ड वितरित किए गए, सभी लायनेस बहनों ने कहा, अवार्ड मिलने से हमारा मनोबल और अधिक बढ़ता है, हम आगे भविष्य में और भी जोश, उत्साह के साथ समाज के जरूरतमंद एवं निशक्त जनों की जरूरत को पूरा करने की कोशिश करेंगे।‌ अंत में अंजना विनायक ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन होटल एमराल्ड में किया गया।

Back to top button