मध्य प्रदेश

सिंधिया परिवार को गद्दार बताकर मुश्किल में फंसे बीजेपी सांसद केपी यादव, वीडी शर्मा ने किया तलब

सांसद यादव के बयान पर सियासत भी हुई शुरू, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं बीजेपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर मची अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। मध्य प्रदेश के गुना के भाजपा सांसद केपी यादव ने इशारों-इशारों में सिंधिया परिवार को गद्दार बता दिया। केपी यादव ने बगैर सिंधिया का नाम लिए उन पर अब तक का सबसे करारा हमला बोलते हुए कहा कि अगर रानी लक्ष्मीबाई के साथ कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो देश आज स्वतंत्रता की 75वीं नहीं, बल्कि 175वीं वर्षगाठ मना रहा होता।

दरसअल, केपी यादव गुना में आरएसएस के आनुषंगिक संगठन क्रीड़ा भारती खेल और खिलाड़ियों को समर्पित संस्थान के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वो खिलाड़ियों की माताओं के सम्मान औऱ वीरमाता जीजा बाई सम्मान समारोह में भाग लेने आए थे। हालांकि, इस बयान के बाद वे मुश्किल में फंस गए हैं। इस बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केपी यादव को तलब किया है। भोपाल बीजेपी कार्यालय में सांसद केपी यादव और तमाम नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा की।

कभी सिंधिया के प्रतिनिधि रहे केपी यादव ने सिंधिया को दी थी करारी मात

गौरलतब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी सीट पर बीजेपी के केपी यादव ने तब के कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया को करारी मात दी थी। हालांकि एक दौर था जब केपी यादव मूंगावली जिला पंचायत में सिंधिया के प्रतिनिधि हुआ करते थे। उस समय केपी यादव ने मुंगावली सीट से 2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया से टिकट की मांग की थी। लेकिन, कांग्रेस ने केपी की जगह बृजेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया। इससे नाराज केपी यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मैदान में उतारा था, जिसमें केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सवा लाख वोटों से हराकर इतिहास रच दिया। वहीं इसके बाद सिंधिया ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।

कांग्रेस हुई हमलावर: केके मिश्रा बोले- इतिहास ऐसे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगा

बीजेपी सांसद केपी यादव के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि केपी यादव को मैं सैल्यूट करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने जिस तरह व्यावसायिक राजनेताओं और गद्दारों की पृष्ठभूमि वाले परिवारों के चरित्र को स्पष्ट किया है। वह एक साहसिक राजनेता ही कर सकता है। यह स्वाभाविक है और सच भी है कि इतिहास में दर्ज है। तथ्य कभी ख़त्म नहीं किए जा सकते हैं। कुछ राजनेता अपने स्वार्थों के कारण अपने द्वारा कही गई बातों को आज भूल बैठे हैं। इतिहास वाले माफ़ नहीं करेगा सार्वजनिक जीवन में हर व्यक्ति का चरित्र और कर्तव्य होना चाहिए कि वो सच को सच कहने का साहस रखें, जो कुछ नेताओं को ग़द्दार कहते थे आज वे उन्हीं के तलवे चाट रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इतिहास ऐसे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगा।

केपी यादव ने वास्तविक आईना दिखाया

केके मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया है। जिसमें लिखा है कि केपी यादव ने वास्तविक आईना दिखाया। आपने व्यवसायिक नेताओं-गद्दारों को आइना दिखाया। इतिहास में अंकित तथ्य कभी खत्म नहीं होते। खत्म वे होते हैं, जो अपने स्वार्थों, बदली हुई परिस्थितियों के कारण ‘थूक कर चाटते हैं।’ ‘समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल ब्याध, जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी इतिहास’।

Back to top button