रायपुर

10वीं-12वीं के परिक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर मिलेगी किराए में छूट, ABVP ने कांग्रेस सरकार के फैसले का किया स्वागत

रायपुर। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के गठन और 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर बस किराए में छूट देने का निर्णय लिया है। इन दोनों फैसलों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वागत करते हुए इसे कांग्रेस सरकार का बड़ा और विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी फैसला बताया है।

अभाविप विभाग संयोजक विकास मित्तल ने कहा कि नवगठित छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण ने अपनी पहली ही बैठक में जिस तरह पारम्परिक खेलों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों के प्रोत्साहन के लिए योजना बनाई वह अभिनन्दनीय है। प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों को उचित प्रोत्साहन न मिल पाने के कारण प्रतिभाएं दम तोड़ रहीं थी। कांग्रेस की सरकार ने इन खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं के निर्माण एवं उनके उचित क्रियान्वयन के महत्त्व को रेखांकित किया है।

मित्तल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांग्रेस सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहती है कि छत्तीसगढ़ गठन के 19 वर्षों के बाद भी हमारा राज्य आज एक खेल विश्वविद्यालय के लिए तरस रहा है। विद्यार्थी परिषद का यह मत है कि प्रदेश में एक सर्वसुविधा संपन्न खेल विश्वविद्यालय खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए आवश्यक है।

विकास ने कहा कि प्रदेश में खेलों की उपेक्षा का अनुमान तो इस बात से ही लग जाता है कि जहाँ सभी जिलों में भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर होने चाहिए वहाँ प्रदेश के कुछ ही स्थानों पर ये सेंटर चल रहे हैं।

प्रदेश सरकार से अपेक्षा है कि वह छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के सेंटर प्रत्येक जिलों में स्थापित कर अधिक से अधिक युवाओं को खेल के अवसर प्रदान करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ भी खेल के क्षेत्र में अपनी बेहतर स्थिति दर्ज करा सकेगा।  12 फरवरी को ABVP बलोदा बाजार जिला केंद्र में बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रांत संगठन मंत्री आदि सेषु एवं विभाग संयोजक देवेश गुप्ता समेत जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button