मुंगेली

अमूल दूध का बैनर लगाकर कर रहे थे महुआ की तस्करी, 10 टन जब्त

मुंगेली {मुंगेली यादव} । लाकडाउन में शराब का अवैध व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है। जरहागांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 टन महुआ से भरे ट्रक को जब्त किया। पूछताछ में चालक ने बताया कि रायपुर से महुआ लाकर तखतपुर में डिलीवरी करने जा रहा था। गाड़ी के सामने अमूल दूध का बैनर तथा आवश्यक वस्तु परिवहन का स्टीकर लगाकर कच्ची ले जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को महुआ की सुगंध आने के बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 250 बोरा महुआ भरा हुआ मिला।

जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला स्थित चेकिंग पाइंट में एसडीआपी साधना सिंह, टीआई कविता धुर्वे के निर्देशन में सघन जांच की जा रही है। मुंगेली की ओर से तखतपुर जा रहे द्रक कमांक सीजी 08 जेड, 7265 के सामाने अमूल दूध का बैनर लगा हुआ था तथा आवश्यक वस्तु परिवहन का बकायदा स्टीकर भी लगाया गया था। पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोककर जांच की तो उसमें दस टन महुआ भरा पाया गया। जब्त किए गए महुआ की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस कमियों को महुआ की सुगंध आने के बाद सघन जांच में गाड़ी में महुआ परिवहन का खुलासा हुआ। पुलिस ने 250 बोरा महुआ जब्त किया है।

वाहन चालक दिनेश पिता मनहरण सप्रे ने बताया कि रायपुर से महुआ लाकर तखतपुर के एक व्यापारी को देने जा रहे हैं। आरोपी चालक को न्यायिक रिमांड पर मेजा गया है। वहीं इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पतासाजी की जा रही है। जरहागांव पुलिस ने धारा 188, छग वन उपज व्यापार विनिमियन नियम 1969 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Back to top button