छत्तीसगढ़रायपुर

अमित जोगी ने कहा- पापा ने मुझे बहुत कुछ दिए और साथ में मेरा क्रोध ले गए …

रायपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी अपने पिता छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के सदमें से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। उनको वो सब बातें धीरे-धीरे याद आ रहीं हैं जो पिता के रूप में अपने पुत्र को बताते और समझाते रहते थे। ऐसे ही एक वाकये का जिक्र करते हुए अमित जोगी ने कहा कि ‘पापा हमेशा कहा करते थे कि जो अपने क्रोध को पीता है वही दूसरों के दिलों में जीता है, राज करता है।’ वे यह भी कहते थे कि मैं अपने साथ तुम्हारे क्रोध को ले जाउंगा। और सचमुच पापा की मृत्यु के बाद मुझे क्रोध आना बंद हो गया है। पछतावा जरूर होता है कि मैं क्रोध कैसे कर लेता था।

छत्तीसगढ़ में अनगिनत लोग हैं जिनसे सीधे अजीत जोगी फोन पर बात करते थे। बहुत ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस में हैं लेकिन संबंध उनका आखिरी दम तक यथावत रहा। अपनी पार्टी बनाए और जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तब बहुत सारे लोग फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। इस बात का न कभी उनको रंज था न कभी क्रोध किए। उनसे अपने से होकर वे सहज रूप से बात करते थे। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले बहुतायत लोग हैं जिनसे अजीत जोगी का आत्मीय संबंध था। यही वजह है कि जोगी जी कांग्रेस में रहे या अपनी खुदकी पार्टी बनाए, संबंधों पर कोई असर नहीं हुआ। संबंधों की वजह से ही वे राजनीति में भी सफल रहे।

अमित जोगी को यह सब मालूम है। वे धीरे-धीरे सहज होने का प्रयास कर रहे हैं। सार्वजनिक जीवन में लोगों से मिलना-जुलना जरूरी होता है। छत्तीसगढ़ और दूसरे जगहों से लोग आ रहे हैं अपनी संवेदना प्रकट करने, अपने संबंधों को बताने के लिए। अमित जोगी ने कल कुछ लाइनें लिखीं हैं और यह कहा है कि ‘पापा मुझे बहुत कुछ दे गए और मेरा कुछ ले गए।’ उन्होंने यह कहा था कि देखना जब मैं ईश्वर के पास जाउंगा तो अपने साथ तुम्हारे क्रोध को भी संग ले जाउंगा।

मुझे मेरे अंदर के इस अवगुण को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने और त्यागने में गर्व है। अमित जोगी ने कहा है कि ‘मैं उन सभी लोगों से हृदय से हाथ जोड़कर छमा याचना करता हूं। जिन्हें मैंने अपने क्रोध से जाने-अनजाने में दु:खी किया हो। मैं आज आपके प्यार और सहयोग के बल पर यह संकल्प लेता हूं कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियां मेरे जीवन में आए, मैं पापा की तरह क्रोध को कभी अपने ऊपर हावी होने नहीं दूंगा।’

Back to top button