छत्तीसगढ़बिलासपुर

जेईई मेंस के छत्तीसगढ़ टापर और आल इंडिया टाप-20 में स्थान बनाया बिलासपुर के ध्रुव संजय ने ….

कहा- जिंदगी में ऊंचा उठना है तो सिर झुकाकर पढ़ना है जरूरी

बिलासपुर । जेईई मेंस के छत्तीसगढ़ टापर और आल इंडिया टाप-20 में स्थान बनाने शहर के ध्रुव संजय जैन ने अपनी सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि जिंदगी में ऊंचा उठना है तो सिर झुकाकर पढ़ना पढ़ता है। एक रात में सफलता नहीं मिलती। हर दिन एक नया लक्ष्य लेकर उस पर निशाना साधने से सफलता हासिल होती है।

कक्षा 12वीं के छात्र ध्रुव ने से बातचीत में यह भी कहा कि जेईई मेंस को पार करना आसान नहीं है, लेकिन यदि कोई विद्यार्थी एक बार लक्ष्य तय कर लेता है तो नाममुकिन भी कुछ नहीं। मैंने प्रतिदिन स्कूल और कोचिंग जाने से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करता था। इसे उसी दिन पूरा करने जुट जाता था। कभी कोई समस्या होने पर उसे दूसरे दिन प्राथमिकता में रखता था। आकाश बायजूस और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने पढ़ाई में पूरी मदद की। इससे रास्ता और भी आसान हो गया। पढ़ाई के बीच तनाव बिल्कुल नहीं लेता था। मैंने मोबाइल तक नहीं रखा। जरूरत पड़ने पर मम्मी का मोबाइल उपयोग करता था।

पार्टी, घूमना-फिरना सब बंद

ध्रुव ने यह भी कहा कि मित्रों और स्वजन के अलावा कहीं भी पार्टी या कोई कार्यक्रम का आमंत्रण आने पर भी नहीं जाता था। मेरा एक ही लक्ष्य था कि जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होना है। मैंने घूमने-फिरने से बचता था। मेरे सामने सिर्फ किताब था। प्रतिदिन दैनिक पूजा पाठ और शाम को दिमाग को खुश करने टीवी पर गाने सुनता था। सुबह-शाम 30 मिनट टहलना मेरी दिनचर्या में शामिल है।

ध्रुव का सपना एयरोनाटिकल इंजीनियरिंग यानी अंतरिक्ष की दुनिया में भविष्य बनाने का है। मेंस के बाद अब एडवांस की तैयारी शुरू होगी। आइआइटी मुंबई में प्रवेश लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मैंने परिणाम आने के साथ ही एनसीईआरटी की किताबों को एकत्र कर लिया है। इस बार मुझे और भी कड़ी मेहनत करनी होगी।

Back to top button