Uncategorized

भाजपा को भारी पड़ा देवजी पटेल को प्रत्याशी बनाना, विरोध में अब तक 168 बीजेपी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा….

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से उपजा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। जगह-जगह दावेदार अपने समर्थकों के साथ मिलकर धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भाजपा को प्रत्याशी चयन को लेकर बरती गई असावधानी भारी पड़ती नजर आ रही है।

सांचौर सीट पर शुरू हुई सियासी जंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बता दें यहां से सांसद देवजी पटेल को बीजेपी ने टिकट दे दिया है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध में जीवाराम चौधरी व दानाराम चौधरी के समर्थक इतने नाराज हैं कि 6 मंडल अध्यक्ष और 18 महामंत्री के बाद अब बीजेपी के 168 पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि सांचौर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक व सभी बुथों के अध्यक्ष सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया, जिसमें शक्ति केंद्र सयोजक के 9 बूथ के 64 व बूथ अध्यक्ष 104 सहित 168 ने पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया।

Back to top button