Uncategorized

राजस्थान का खेल बिगाड़ सकती है हैदराबाद की टीम, सनराइजर्स के पास है नो रिटर्न बिंदु…

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 40वें मुकाबले में आज यानी 27 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत है। सनराजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 में लगभग नो रिटर्न बिंदु पर पहुंच गई है। हालांकि, वह राजस्थान रॉयल्स का खेल बिगाड़ सकती है।

 

इस सीजन उसका प्रदर्शन आईपीएल 2020 के विपरीत रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 में भी खराब शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी मुकाबले तक वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी। हालांकि, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस सीजन उसके बड़े नाम टीम को योगदान नहीं दे पाए हैं।

 

 

डेविड वार्नर को अब भी फॉर्म नहीं मिला है। भुवनेश्वर कुमार कठिन समय से गुजर रहे हैं। कप्तान केन विलियमसन अपनी लाइन-अप को स्थिर नहीं कर पाए हैं। टी नटराजन के नहीं होने के बावजूद सनराइजर्स के पास अभी पूरी तरह से मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, जो काफी प्रभावी रहा है। बल्लेबाजी ही एक विषय है, जिसने उन्हें निराश किया है। इसकी कीमत उन्होंने नॉकआउट से बाहर होकर चुकाई है।

 

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे चरण में अब तक उनका जैसा प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है। हालांकि, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के बावजूद वह मुकाबले में किसी तरह से खुद को बनाए हुई है।

 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। इस मैच में भी बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। मैच के उत्तरार्ध में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। वहीं, बीच के ओवर्स में स्पिनर कमाल दिखा सकते हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

 

सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित) : डेविड वार्नर/जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव/विराट सिंह/प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

 

राजस्थान रॉयल्स (संभावित) : यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर/इविन लुईस, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शम्सी/क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।

Back to top button