Uncategorized

भोपाल से आगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, राजा भोज एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, सूचना पर तत्काल की गई सघन चैकिंग ….

भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से आगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के तत्काल बाद विमान की जांच की गई, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, जांच के बाद ये सूचना गलत निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जाने वाली फ्लाइट में विस्फोटक रखा है। तत्काल कंट्रोल रूम से अलर्ट मैसेज जारी किया गया। उस समय तक हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्री विमान से उतर चुके थे। लेकिन, भोपाल से आगरा जाने वाले यात्रियों को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ही रोक दिया गया और सुरक्षा टीम के जवानों ने विमान की सर्चिंग की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। सूचना के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

इंडिगो की कर्मचारी की गफलत के कारण फैली अफवाह

सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एवं विमानतल सुरक्षा प्रभारी मानसिंह ने बताया कि बम की सूचना सही नहीं थी। जांच की जा रही है। यह सूचना इंडिगो की महिला कर्मचारी ने दी थी। दरअसल, फ्लाइट में कम यात्री होने की स्थिति में संतुलन के लिए सीट के ऊपर बैलास्ट नाम का बैग रखा जाता है। जिससे फ्लाइट में बैलेंस बना रहे. इसी बैग को लाने के लिए इंडिगो के दिल्ली ऑफिस से भोपाल एयरपोर्ट पर फोन किया गया था। लेकिन महिला कर्मचारी बैलास्ट की जगह ब्लास्ट समझ बैठी और सीआईएसएफ के कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। इसी गफलत में फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की अफवाह फैल गई।

आए दिन मिलते रहते हैं ऐसे धमकी भरे फोन और मैसेज

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई जिलों से हर कभी कुछ ऐसे धमकी भरे फोन व मैसेज, बम मिलने की सूचना आती हैं, जिससे सनसनी फैल जाती है। बीते दिनों ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम मिलने से हड़कंप मच गया था। वही इससे पहले राजधानी भोपाल से खबर मिली थी कि, शहर के कई स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल (E-Mail) पहुंचा था, जिसमें बम लगाए जाने की बात कही गई थी। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल से मिलने के बाद पुलिस और स्कूल प्रबंधन अलर्ट हो गया था।

 

Back to top button