बिलासपुर

यादव समाज का 1 मार्च को होगा संभागीय सम्मेलन

नगर व जिला कार्यकारिणी भंग

बिलासपुर। बिलासपुर जिला यादव समाज की बैठक डॉ एसएल कोका संरक्षक के मुख्य आतिथ्य में तथा डॉ सोमनाथ यादव मुख्य संयोजक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें निम्न निर्णय लिया गया कि आगामी 1 मार्च को बिलासपुर में संभागीय यादव सम्मेलन और नगर निगम, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत में विजयी उम्मीदवारों का सम्मान किया जाएगा। वहीं यादव समाज की बिलासपुर संभाग के ग्राम स्तर तक नवीन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

इस हेतु 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। संभागीय सम्मेलन आयोजित करने और सदस्यता अभियान चलाने हेतु 50 लोगों की एक समिति बनाई गई है जिसमें बिलासपुर जिला सहित मुंगेली, जांजगीर, कोरबा के वरिष्ठ और युवा शामिल है।

बैठक में जिला महामंत्री शिवशंकर यादव, शैलेन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, संजय यादव, मनोज यादव, शंकर यादव, विजय यादव, बाला यादव, राकेश यादव, संतोष यादव, शिव यादव, राकेश यादव और अन्य पदाधिकारीयों ने प्रस्ताव रखा कि जिला, नगर कार्यकारिणी का दो साल का कार्यकाल था जो पूरा हुए डेढ़ साल से ऊपर हो गए है। अतः कार्यकारिणी भंग किया जाए। जिसे जिला युवा अध्यक्ष अमित यादव, अनिल यादव, नीरज यादव, गौरीशंकर यादव, छोटू यादव, भईया राम यादव, ओंकार यादव, अभिलेश यादव, रामफल यादव, दीपक यादव, दिलीप यादव, देवेन्द्र यादव, मनजीत यादव आकाश यादव, विक्की यादव, ललित यादव, आशीष यादव, धनजय यादव, ताराशंकर यादव, नंदकिशोर यादव, देवीशंकर यादव, सीरिया यादव, गोविंद यादव, संदीप यादव, आई पी यादव, छोटे लाल यादव, महेंद्र यादव, रामप्रसाद यादव और अन्य उपस्थित सभी नगर, जिला के पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से नगर और जिला कार्यकारिणी भंग करते हुए नई कार्यकारिणी गठन करने का निर्णय के साथ ही संभागीय कार्यकारिणी बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया। इस हेतु आगे की रूपरेखा बनाने हेतु 19 जनवरी को  दोपहर 4 बजे यादव भवन बिलासपुर में बैठक रखी गई है। कल यादव भवन में हुई बैठक में बिलासपुर नगर, जिला सहित मुंगेली, जाजंगीर, कोरबा जिला से सैकड़ों की संख्या में आए वरिष्ठ, युवा पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित रहे।

Back to top button