मध्य प्रदेश

महाकाल लोक में बलपूर्वक घुसे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समर्थक

मंदिर समिति ने 3 से 10 अप्रैल तक गर्भगृह व नंदी हॉल में आम भक्तों के प्रवेश पर लगा था प्रतिबंध, पुलिस ने अनाधिकृत घुसे लोगों को बाहर निकाला

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह की दहलीज से भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। इसके बाद नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया। पुजारियों ने उन्हें शांति पाठ सुनाया।

गृहमंत्री बड़नगर रोड पर चल रही पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। गृहमंत्री के साथ 50 से अधिक समर्थक भी आए थे, जो बलपूर्वक नंदी हॉल में प्रवेश कर गए। इससे मंदिर में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हुई और हंगामा होता रहा। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। ज्ञात हो, महाकाल मंदिर समिति ने 3 से 10 अप्रैल तक गर्भगृह व नंदी हॉल में आम भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा है। साधु, संत व अति विशिष्ट लोगों को ही नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसी के चलते गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने गर्भगृह की दहलीज से भगवान महाकाल के दर्शन किए व नंदी हॉल में आकर बैठकर प्रार्थना की।

सुरक्षाकर्मियों को ही धमकानेे लगे मिश्रा समर्थक

गृहमंत्री मिश्रा के साथ आए उनके समर्थक नियमों का पालन करने को राजी नहीं थे। सुरक्षाकर्मियों के समझाने पर वे उनको ही धमकाने लगे और हठधर्मिता करते हुए बलपूर्वक नंदी हॉल में प्रवेश कर गए। इनमें से कुछ गर्भगृह की दहलीज तक भी पहुंचने में सफल हुए। इससे काफी देर तक मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। महाकाल दर्शन के बाद गृहमंत्री पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में जाने के लिए बडऩगर रोड रवाना हो गए।

कार्यकर्ताओं को गर्भगृह के सामने से हटाया

काफी देर तक चले हंगामा के बाद महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी और सहायक प्रशासक लोकेश चौहान ने मोर्चा संभाला और कुछ लोगों को पकड़कर बाहर किया। बड़ी मुश्किल से कार्यकर्ताओं को गर्भगृह के सामने से हटाया गया। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि सीसीटीवी दिखवा रहे हैं। कुछ लोगों ने अनाधिकृत प्रवेश किया था। उन्हें बाहर कर दिया गया था।

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कहा, वे बिना सहारे के उठ-बैठ नहीं पाते

मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाबा महाकाल से प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे, यही प्रार्थना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कमलनाथ की उम्र पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे क्या कमलनाथ जी को खुद को लगता है कि उनकी उम्र हो चुकी है। बिना सहारे के वे उठ और बैठ नहीं पाए, इसीलिए मुख्यमंत्री जी ने ऐसा कहा है।

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा महाकाल दर्शन करने के बाद कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की बड़नगर रोड पर चल रही कथा में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने व्यासपीठ का पूजन कर कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया।

Back to top button