Uncategorized

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- गंगा जल लेकर शराब बंदी की घोषणा करने वाले छत्तीसगढ़ के नेता बताएं घोषणा पर अमल कब होगा …

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में गंगा जल लेकर शराब बंदी किए जाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बताएं कि इस घोषणा पर क्या अमल किया गया। वहां के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पहले अपने प्रदेश का ध्यान देना चाहिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब की बिक्री और व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के आरोपों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और कांग्रेस के नेताओं को याद होगा विधानसभा चुनाव के पूर्व इन्होंने हाथ में गंगा जल लेकर यह घोषणा की थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पूर्ण शराब बंदी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पहले इस शराब बंदी की घोषणा को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री को पहले अपने राज्य और कांग्रेस के वायदों को पहले अमल कराएं फिर दूसरे राज्यों पर आरोप लगाएं।

विभागों के बंटवारे के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अभी वर्कआऊट कर रहा हूं। जल्द ही विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि जब चुनाव आता है तब कांग्रेस के नेताओं को भगवान याद आते हैं।

Back to top button