छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में चरणदास महंत का चयन …

बिलासपुर। शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबपेज पर बिलासपुर जिले के शिक्षक चरण दास महंत को हमारे नायक के रूप में  स्थान दिया गया हैं। इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौर में जहाँ सभी स्कूल कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं ऐसे समय में राज्य सरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के हित में अपनी महत्वाकांक्षी योजना “पढाई तुंहर दुआर” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्रों का चयन हमारे नायक में कर स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट cgschool.in में उनका नाम के साथ-साथ उनके कार्यों को प्रदर्शित कर उत्साहवर्धन किया जाता हैं। आज हमारे नायक के रूप में चरण दास महंत ने जिले का नाम और मान बढाया हैं।

चरण दास महंत, जो कि शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा, संकुल – खम्हरिया,विकासखंड – मस्तूरी, जिला बिलासपुर में कार्यरत हैं। इनका ब्लॉग सूरजपुर जिले के राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक गौतम शर्मा जी द्वारा लिखा गया हैं। विद्यार्थियों का cgschool पोर्टल में विद्यार्थियों का पंजीयन कर उनका एक व्हात्सअप ग्रुप  बनाया गया हैं, जिसमे प्रतिदिन पाठ्य सामाग्री, शिक्षाप्रद विडियो, फोटोज आदि शेयर किया जाता हैं।

साथ ही अपने यूट्यूब चैनल Knowledge with CM के द्द्वारा बच्चों को वेबसाइट पर सामाग्री देखकर पढ़ना, ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करना सीखाने के साथ – साथ उनकी शंकाओ का भी त्वरित समाधान इनके द्वारा किया जाता हैं। साथ ही स्वयं पीपीटी के माध्यम से रोचक ऑनलाइन क्लास लेने के साथ ही साथ मोहल्ला क्लास में जाकर बच्चों को भी पढ़ाते हैं। बच्चे अपनी समस्या समाधान के लिए शिक्षक को मिस्ड कॉल करते हैं, जिसका जवाब शिक्षक द्वारा तुरंत दिया जाता हैं। बुलतू के बोल के माध्यम से भी पाठ्य सामाग्री बच्चों को उनके फ़ोन में शेयर किया जाता हैं।

रोचक गतिविधियों के द्वारा बच्चों को स्वयं पढ़ने हेतु प्रेरित करते रहते हैं। इनके इस कार्य के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तर से  4 प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका हैं। सीजीस्कूल में ब्लॉग लेखक के रूप में चरण दास महंत के 14 ब्लॉग अब तक प्रकाशित हो चुके है। ब्लॉक और जिले में इस योजना के प्रचार प्रसार में चरण दास महंत यूट्यूब के द्वारा सक्रिय सहभागिता निभा रहे है। इनके द्वारा शिक्षकों को किसी भी तरह से आ रही तकनीकी समस्या का त्वरित समाधान किया जाता है।

इनकी इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी  अश्वनी भारद्वाज, एबीईओ शिवराम टंडन ,विकासखंड समन्वयक  भागवत प्रसाद साहू, संकुल समन्वयक बसंत जायसवाल, प्रमोद पाण्डेय, शिक्षक रोहित पाटनवार, श्रीमती चन्द्रिका मिरी, मनोज पाटनवार सहित सभी  शिक्षक साथियों और शुभचिंतको ने उन्हें बढ़ाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।

Back to top button