मध्य प्रदेश

आम आदमी को एक और बड़ा झटका, भोपाल में सांची दूध हुआ 2 रुपए महंगा

अब 66 रुपए में मिलेगा सांची दूध, 25 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें

भोपाल। राजधानी भोपाल में सांची दूध फिर महंगा हो गया है। 200 एमएल पैकेट को छोड़कर सांची ने सभी वैरायटी के दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। डायमंड, फुल क्रीम (गोल्ड), स्टेंडर्ड (ताजा), डबल टोंड (स्मार्ट), रिकम्ड मिल्क लाइट, चाह और चाय स्पेशल दूध पर प्रति लीटर 2-2 रुपए बढ़ाए गए हैं। साढ़े चार महीने में सांची दूध 8 रुपए तक महंगा हुआ है। इस साल सांची दूध के रेट 4 बार रेट बढ़ चुके हैं। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। नए रेट 25 दिसंबर से लागू होंगे।
अब तक इस रेट पर मिल रहा था सांची दूध
डायमंड दूध का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिल रहा था, जो अब 33 रुपए में मिलेगा। यानी, एक लीटर दूध लेने पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। इसी प्रकार फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर के दूध के रेट 31 रुपए थे, जो अब 32 रुपए हो गए हैं। वहीं, एक लीटर पैकेट के रेट 61 से बढ़कर 63 रुपए हो गए हैं। टोंड दूध (ताजा) 25 से बढ़कर 26 रुपए और डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 23 से बढ़कर 24 रुपए हो गई है। इसी प्रकार रिकम्ड मिल्क लाइट का आधा लीटर का पैकेट 20 की जगह 21 रुपए में मिलेगा। चाय स्पेशल दूध के एक लीटर दूध के पैकेट के रेट 49 से बढ़कर 51 रुपए और चाह दूध के रेट 54 रुपए से बढ़कर 56 रुपए हो गए हैं। डबल टोंड दूध (स्मार्ट) का 200 एमएल के पैकेट की कीमतें नहीं बढ़ाई गई है।
सांची की सबसे ज्यादा खपत, इस साल चार बार बढ़े रेट
भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की ही होती है। रोजाना तीन लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 65 हजार लीटर है। हालांकि, दोनों की तुलना में खुला दूध अधिक मात्रा में बेचा जाता है। इसकी खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है। सांची दूध के रेट इस साल चार बार बढ़ चुके हैं। सबसे पहले अप्रैल में रेट बढ़े थे। इसके बाद अगस्त में भी रेट बढ़ाए गए। बीच में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई और अब चौथी बार रेट बढ़े हैं।

Back to top button