मध्य प्रदेश

प्रवासी भारतीय सम्मेलन : हाई अलर्ट पर इंदौर पुलिस, चाक-चौबंद की जा रही सुरक्षा व्यवस्था

एयरपोर्ट सहित ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर और उसके आसपास की होटलों में काम करने वाले 8 हजार कर्मचारियों का वैरिफिकेशन

इंदौर। अगले माह 8 जनवरी से इंदौर में शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। विदेश से आने वाले लगभग 5000 प्रवासी भारतीय सहित वीवीआईपी के आगमन के मद्देजर इंदौर पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। इसके चलते ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर, आसपास की होटलों और एयरपोर्ट से जुड़े 8 हजार कर्मचारियों का वैरिफिकेशन शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई सांसद जनेटा मैस्करेनहास सहित कई वीवीआईपी और वीआईपी का तीनों दिन समिट के आयोजन स्थल में मूवमेंट रहेगा।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 5 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है। इसके तहत खास तौर पर एयरपोर्ट के हर कर्मचारी का वैरिफिकेशन किया जा रहा है। वहीं, आयोजन स्थल ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर और आसपास की होटलों के कर्मचारियों की भी सूक्ष्मता से जांच-पड़ताल की जा रही है। जिन 8 हजार कर्मचारियों का वैरिफिकेशन कराया जा रहा है, उनमें से 1800 दूसरे राज्यों के हैं, उनकी संबंधित शहरों से जानकारी क्रॉस की जा रही है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक के मार्ग के बीच की तमाम बाधाएं हटा ली गई है। इस मार्ग के शहरी हिस्से में (कमर्शियल व रेसिडेंशियल) बिल्डिंगों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया है। गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर पर चल रहा मेट्रो का काम समिट खत्म होने तक (15 जनवरी तक) वह बंद रहेगा। मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले कर्मचारियों का भी वैरिफिकेशन किया जा रहा है।
हर इनपुट पर बारीकी से रखी जा रही निगाह
इस बड़े आयोजन में 56 देशों के राजदूत, तीन राष्ट्राध्यक्ष, 15 राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री, सांसद आदि शामिल होंगे। इसमें कुछ जेड+, जेड++ सुरक्षा प्राप्त है। इन तीनों दिन 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में जुटेंगे। इसके साथ ही पीएम और राष्ट्रपति के आगमन के दौरान एसपीजी और कमांडो दस्ते भी तैनात रहेंगे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर की माइक्रो-स्कैनिंग पूरी कर ली है। रोज सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की जा रही है। सुरक्षा संबंधी रिहर्सल शुरू हो चुकी है। इंटेलिजेंस टीम हर इनपुट पर निगाह रख रही है।
विदेश मंत्रालय और गृह विभाग के अधिकारियों की टीमें भी पहुंची इंदौर
दूसरी ओर विदेश मंत्रालय और गृह विभाग के अधिकारियों की टीमें भी इंदौर में सक्रिय हैं और वीवीआईपी की सुरक्षा सहित सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की जांच कर रही हैं। एनआरआई समिट शुरू होने के तीन दिन पहले आयोजन स्थल एसपीजी के हाथों में होगा। इस बीच कोरोना को लेकर, खासकर नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसे लेकर शनिवार को एक हाई लेबल मीटिंग हुई। वहीं, आयोजन के दौरान कोरोना गाइड लाइन को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि विदेश मंत्रालय से जो भी गाइड लाइन जारी होगी, उसका पालन किया जाएगा।

Back to top button