छत्तीसगढ़बिलासपुर

दुर्घटनाओं में कमी लाने सड़क सुरक्षा माह 17 जनवरी से 17 फरवरी तक, दे रहे सुरक्षित सड़क यात्रा पर जोर …

बिलासपुर। भारत में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने के उद्येश्य से जनवरी महीने में हर वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, माह (National Road Safety Week, month) मनाया जाता है, जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन आईएसएस भारत, एचएसई (स्वास्थ्य, सुरक्षा और वातावरण) द्वारा की गई पहल है।

आईएसएस भारत ने देश में जनवरी के पहले हफ्ते में पूरे सप्ताह के दौरान और माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं माह को मनाने की घोषणा की गई थी। इस अभियान का आयोजन करने का लक्ष्य सड़क सुरक्षा के लिए सिर्फ साधारण नियमों का पालन करने के द्वारा सुरक्षित सड़क यात्रा पर जोर देना है।

जिला बिलासपुर में भी सड़क सुरक्षा माह 17 जनवरी-17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। मोहल्ला क्लास जांजी में मेरे द्वारा बच्चों को यातायात का नियम, यातायात, संकेत सड़क सुरक्षा के नियम, नियम का पालन, नहीं करने पर दंड मिलना आदि की जानकारी दी और बच्चों में जागरूकता लाने के लिए गतिविधि कराई गई। सड़क सुरक्षा पर पोस्टर बनाओ, सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, यातायात संकेत की पहचान करना आदि कराई गई।

Back to top button