छत्तीसगढ़

राजिम मेले में लफंदी के शिक्षक संतोष, पत्नी माधुरी सहित छात्र-छात्राओं ने सुआ नृत्य पर दी प्रस्तुति

राजिम। शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला लफंदी के शिक्षक संतोष कुमार साहू एवं उनकी पत्नी माधुरी साहू साथ में छात्र-छात्राओं द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। सुआ नृत्य को देखकर वहां उपस्थित दर्शकों शिक्षक व छात्र-छात्राओं की दिल खोलकर प्रशंसा की और शिक्षक संतोष कुमार साहू के प्रयास की सराहना भी की।

मालूम हो कि राजिम माघी पुन्नी मेला में विभिन्न प्रतिभागी अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला लफंदी के शिक्षक संतोष साहू एवं पत्नी माधुरी व छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मुख्य मंच पर सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। छत्तीसगढ़ लोकनृत्य सुआ में बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शकों की तालियों की गड़-गड़ाहट से क्षेत्र गुंजयमान हो गया। लोगों ने शिक्षक व छात्र-छात्राओं के छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य पर दी गई प्रस्तुति की दिल खोलकर प्रशंसा की। शिक्षक संतोष कुमार साहू द्वारा बच्चों का ममा दाई का रोल अदा करके गीत प्रस्तुतिकरण हुआ।

कार्यक्रम प्रस्तुति में विशेष सहयोगी सुमित दुबे, नीरज साहू, नूतन साहू, रतनु यादव, लल्लु राम साहू, दीलिप साहू एवं मदन लाल साहू एवं समस्त पालक लफंदी।

Back to top button