रायपुर

आदिवासी महोत्सव के शुभारंभ पर राहुल ने की भूपेश सरकार की तारीफ, जाते-जाते केंद्र को बताया गरीब विरोधी

दो साल के भीतर दंतेवाड़ा को गरीबी रेखा से उपर लाएंगे -भूपेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ आज राहुल गांधी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की सरकार ने गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों की न सिर्फ बांतों को सुना है बल्कि उनकी समस्याओं के समाधान की ओर सार्थक प्रयास भी किया है। श्री गांधी ने इशारों में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक दूसरे को आपस में लड़ाने से कभी देश का हित नहीं हो सकता।

राजधानी रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी फेस्टीवल का शुभारंभ आज यहां हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए खासतौर पर राहुल गांधी को यहां आमंत्रित किया गया था। इसके पूर्व यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके मंत्री मंडलीय सहयोगियों ने राहुल गांधी का स्वागत किया और वहां से मुख्यमंत्री के साथ बस में बैठकर वे कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पारंपरिक आदिवासी मुकुट पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश की पहचान अनेकता में एकता है और सरकार को आम आदमी को यह अहसास कराना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि इस कार्यक्रम में आयोजन के लिए सफल होगा या नहीं को लेकर कई आशंका कुशंका थी लेकिन जहां इस कार्यक्रम में 1300 कलाकारों ने पहुंचने की सहमति दी वहीं लगभग 1800 कलाकार इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच गए हैं यह हमारी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ सरकार राहुल गांधी के कुशल मार्गदर्शन में गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों को अधिकार देने का प्रयास कर रही है। श्री बघेल ने खासतौर पर आदिवासियों के जमीन वापसी की चर्चा की। साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से संकल्प लिया कि दो साल के भीतर ही दंतेवाड़ा जिला को गरीबी रेखा से उपर ले आएंगे। मालूम हो कि वर्तमान में दंतेवाड़ा जिले की गरीबी का प्रतिशत 60 है।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राहुल गांधी ने इस आयोजन की जमकर प्रशंसा की। साथ ही गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों तथा कमजोर लोगों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात राहुल गांधी कुछ समय यहां रुके उसके बाद वापस एयरपोर्ट दिल्ली वापसी के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में श्री गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे तथा सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था पहले 9 प्रतिशत पर थी अब 4 प्रतिशत पर आ गई है। आज अर्थव्यवस्था के मामले में छत्तीसगढ़ देश के लिए एक उदाहरण है।

Back to top button