रायपुर

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोना वायरस से बचने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

रायपुर। कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक विकास उपाध्याय ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए रायपुर की जनता सहित छत्तीसगढ़ के सभी लोगों से जागरूक रहने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिये कुछ आवश्यक कदम व इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कुछ घरेलू सावधानियां बरतने की अपील की है।

राज्य के प्रमुख अधिकारियों व स्वास्थ्य अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी आये सामने। उन्होंने अपील की है कि घर में आने वाले हर पैकेट के साथ ही साथ अपने हाथों को अच्छे से धोएं। इसके साथ ही बाहर से खाना या कोई भी चीज न मंगाए। बाजार से फल सब्जियां घर लाने पर उसे अच्छी तरह धोएं। इसके साथ ही दैनिक उपयोग की चीज जैसे रिमोट, फोन, कीबोर्ड, मोबाइल आदि को कम से कम एक बार साफ करें। जब घर मे या आफिस में रहे तो हर घण्टे हाथ धोते रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मॉल,बाजार आदि से अभी दूरी बनाएं।

उन्होंने रायपुर शहर के लोगो से जिम, स्विमिंग पूल, सहित ट्यूशन, डांस व अन्य क्लासेस बंद करने की अपील की है। इसके साथ ही बिना हांथ धोए अपने चेहरे,नाक,मुह आदि को नही छूने की भी अपील की है।

उन्होंने कहा कि हमे कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। इसकी जानकारी ही इससे बचाव है। इसके लिए सभी अस्पतालों में आईसुलोसन वार्ड बनाये गए हैं। सरकार इसके रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है।

ज्ञात हो कि आज ही रायपुर में कोरोना का एक मारिज पजिटिव मिला है और पूरे रायपुर नगरनिगम में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Back to top button