छत्तीसगढ़रायपुर

किसानों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, CM भूपेश ने कहा- समस्याओं का करेंगे समाधान, किसान बोले- आश्वासन नहीं एक्शन चाहिए …

रायपुर। एक महीने से आंदोलन कर रहे नवा रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों को राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया। आक्रोशित किसानों ने जब एयरपोर्ट कूच किया तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाई। किसान थोड़ी देर रुके और फिर बैरीकेड तोड़कर हवाई अड्डे की ओर बढ़ गए। हजारों किसानों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के हौसले भी पस्त हो गए। हालात को संभालने पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इसमें कुछ किसानों को चोटें भी आई है।

एयरपोर्ट के करीब हजारों किसानों को नारेबाजी करते देख सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने सरकार की तरफ से पहल का भरोसा दिया, लेकिन किसानों ने कह दिया आश्वासन नहीं एक्शन चाहिए। कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन समाधान की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है। किसानों ने कहा कि मांगें पूरी होंगी तभी आंदोलन खत्म होगा अन्यथा नहीं।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का शुभारंभ किया। वहीं नवा रायपुर में सेवाग्राम व छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी। राहुल गांधी से नवा रायपुर प्रभावित किसानों ने मुलाकात का समय मांगा था।

इसके लिए मंत्रियों व सरकार के वरिष्ठ अफसरों को पत्र भेजा गया था, लेकिन शासन ने समय नहीं दिया। इसके बाद किसानों ने राहुल गांधी से कार्यक्रम स्थल में मिलने व विरोध का ऐलान कर दिया। किसानों को रोकने नवा रायपुर की सड़कों व आंदोलन स्थल को बैरीकेडिंग से घेर दिया गया। किसानों को पुलिस ने गांव में ही दिनभर रोके रखा। इसके बाद किसानों ने नवा रायपुर की सड़कों पर पैदल मार्च किया।

राहुल गांधी से मिलने भारी संख्या में किसान एयरपोर्ट की तरफ पहुंच गए। किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भी किसान नहीं हटे। नारेबाजी के बीच जब राहुल गांधी दिल्ली रवाना हुए इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को एयरपोर्ट पर बुलाया। आंदोलनकारियों की ओर से समिति अध्यक्ष रुपन चंद्राकर, कामता रात्रे, ललित यादव, गिरधर पटेल, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, अनिल दुबे, सुशील गिधोरे आदि किसान बातचीत के लिए गए।

सीएम ने किसानों से पूरे मामले पर बात की और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष रुपन चंद्राकर ने कहा कि किसानों की मांगों से सीएम को अवगत करा दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है। समस्याओं के निराकरण की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब तक उनका हक, अधिकार एवं न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।

रुपन चंद्राकर ने बताया कि नवा रायपुर पुनर्वास योजना के अनुसार अर्जित भूमि के अनुपात में उद्यानिकी, आवासीय और व्यावसायिक भूखंड पात्रतानुसार निःशुल्क मिलने का प्रावधान का पालन किया जाए। भू-अर्जन कानून के तहत हुए अवार्ड में भूस्वामियों को मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें बाजार मूल्य से 4 गुणा मुआवजा मिले। नवा रायपुर क्षेत्र में ग्रामीण बसाहट का पट्टा दिया जाए।

वार्षिकी राशि का पूर्ण रूपेण आवंटन किया जाए। पुनर्वास पैकेज-2013 के तहत सभी वयस्कों को मिलने वाला 1200 वर्गफीट प्लॉट दिया जाए। साल 2005 से भूमि क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए एवं आबादी से लगी गुमटी, चबूतरा, दुकान, व्यावसायिक परिसर को 75% प्रभावितों को लागत मूल्य पर देने के प्रावधान का पालन किया जाए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। राहुल गांधी जब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। राहुल गांधी का काफिला जब एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज की तरफ बढ़ रहा था, उसी दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वहां भागकर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर भाजपा के कार्यकर्ता सड़क तक जा पहुंचे।

राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल सहित पूरे मंत्रिमंडल का काफिला गुजर रहा था तभी बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में कला झंडा लिए नारेबाजी कर रहे थे। राहुल गांधी के काफिले को लेकर पुलिस ने तमाम तैयारियां की थी, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस धता बताते हुए कांग्रेस नेता को काले झंडे दिखा दिए। पुलिस ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button