Uncategorized

पंजाब नेशनल बैंक ने सतर्कता सप्ताह में आयोजित किया वॉकथन …

नई दिल्ली (साकेत सहाय) । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, मण्डल कार्यालय, गुरुग्राम तथा आंचलिक जोखिम प्रबंधन कक्ष द्वारा 30 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे वॉकथन का आयोजन किया गया। वॉकथन में पीएनबी अंचल एवं मण्डल कार्यालय, गुरुग्राम के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। वॉकथन के दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।

इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य आम जन को भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति सजग करना व सतर्क एवं समृद्ध भारत का निर्माण करने के लिए हितधारकों को संवेदनशील करना है। अंचल प्रबन्धक समीर बाजपेयी ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा इस प्रकार के कई आयोजन जैसे ग्राम संपर्क कार्यक्रम, जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण तथा सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजर मशीन आदि संस्थापित कर रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, पीएनबी स्टाफ सदस्यों के साथ ही अपने ग्राहकों को भी पीएनबी वेबसाइट के माध्यम से सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा लेकर अपने कार्यकलापों में पारदर्शिता लाने हेतु प्रेरित कर रहा है। उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश के तहत भारत सरकार के सभी कार्यालयों में किया जा रहा है। बैंक के भी सभी कार्यालयों में यह आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया जा रहा है।

इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित सदस्यों में संदीप कुमार मंगल, उप महाप्रबंधक, विमल धवन, उप महाप्रबंधक, श्रीमती निधि भार्गव, मण्डल प्रमुख, गुरुग्राम तथा अंचल एवं मण्डल कार्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रकार के आयोजन को सतर्कता जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से उपयोगी बताया।

 

Back to top button