छत्तीसगढ़

लाक डाउन का ठीक तरह से हो रहा पालन, बाहर से आए लोगों की जानकारी कोटवार के माध्यम से शासन तक पहुंचा रहे

राहौद / रसौटा। {नीलाम्बुज सिंह}। रसौटा परिक्षेत्र में लाक डाउन का ठीक तरह से पालन हो रहा है, राशन दुकान एवं मेडिकल दुकानें खुल रही हैं। लोग राशन सामान की खरीददारी और दवाई खरीदी के समय पब्लिक डिस्टेंस के लिए बनाए गए गोले में लाइन लगाकर सामाजिक नहीं बल्कि शरीरिक दूरी {फिजिकल डिस्टेंसिंग} का पालन करते हुए सामानों की खरीददारी कर रहे हैं।

लोग मास्क और गमछे का भी प्रयोग कर रहे हैं, पुलिस लगातार लाक डाउन के दौरान पेट्रोलिंग कर रही है और लोगों को घर पर रहने की अपील कर रही है। जिससे लोग सहम कर भी लाक डाउन का पालन करते हुये घर में ही रहकर स्व-अनुशासन से नियम पालन कर रहे हैं।

जागरूक जनता कोरोना की चैन को न फ़ैलने देने की बात समझ रही है, पामगढ़ क्षेत्र में कोरोना का केस नहीं होने से ग्राम कोरोना पीड़ा से मुक्त जरुर हैं पर लापरवाही न बरतते हुये सजग हैं। बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी तुरंत कोटवार के माध्यम से प्रशासन को पहुंचाया जा रहा है।

Back to top button