मध्य प्रदेश

एमपी के धार में बनेगा ‘पीएम मित्र’ मेगा टेक्सटाइल पार्क, दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, सीएम शिवराज सिंह ने पीएम का अभिनंदन किया है

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के धार जिले में ‘पीएम मित्र’ मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा। केंद्र ने देश के सात राज्यों में यह पार्क शुरू करने की मंजूरी दी है। इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है। इसके शुरू होने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5 एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश होगा और लाखों लोगों नौकरियां मिलेंगी। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फार द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा। उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन के तहत कपड़ा उद्योग में अब तक लगभग 1,536 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। अगले 5 सालों में कुल 4,445 करोड़ खर्च किए जाएंगे। सरकार का मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क विकसित करने का उद्देश्य कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से किए जाने का है। विशेषज्ञों का कहना है कि बुनियादी सुविधाएं एक जगह होने से टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ी तादाद में रोजगार सजृन होने के साथ एक्सपोर्ट मार्केट बूम आएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अनेक अवसर सृजित करने में मददगार होगा। पीएम मित्र पार्क स्थापित करने में कई राज्यों ने रुचि दिखाई और अपना प्रस्ताव कपड़ा मंत्रालय को दिया था। एक साल के लंबे मूल्यांकन, चर्चा और सूचना साझा करने के बाद चयनित राज्यों की सूची की घोषणा की गई है। कपड़ा क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआइ) योजना में मध्यप्रदेश को सर्वाधिक 3,513 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। पीएम मित्र पार्क योजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के दृष्टिकोण को पूरा करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी।

Back to top button