कोरबा

निगम चुनाव को प्रभावित करने राजस्व मंत्री के हटने का भ्रामक प्रचारः राठौर

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व सभापति और ब्लाक कांग्रेस कोरबा के अध्यक्ष संतोष राठौर ने आज आरोप लगाया है कि नगर निगम कोरबा के चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मंत्रिमण्डल से हटाने का भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा है कि नगर निगम कोरबा के महापौर और सभापति का चुनाव 10 जनवरी को होने जा रहा है। इस चुनाव से ठीक पहले योजनाबद्ध तरीके से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गुरूवार को बड़ी तेजी के साथ अफवाह उड़ाया गया कि भारतीय जनता पार्टी के 31 पार्षदों के साथ 6 निर्दलीय पार्षद विशाखा पट्टनम चले गये हैं लेकिन घंटेभर बाद ही स्थिति साफ हो गयी। पता चला कि भाजपा पार्षदों के साथ एक भी दूसरा पार्षद विशाखा पट्टनम नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पद से हटाने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जबकि प्रदेश मंत्री मण्डल में किसी भी तरह के फेरबदल की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। राजस्व मंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने आम नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अफवाहों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा है कि मंत्री के हटने का प्रचार केवल नगर निगम के चुनाव को प्रभावित करने के लिए विरोधी तत्वों द्वारा किया जा रहा है।

Back to top button