मध्य प्रदेश

सीडी कांड के बाद एमपी में नया सियासी मुद्दा गरमाया: शिवराज के मंत्री बोले- कांग्रेस हमें वापस बुला रही

पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के बाद कांग्रेस ने किया पलटवार

भोपाल। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी वाले बयान के बाद अब शिवराज सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के बयान से सियासत गरमा गई है। अब भाजपा सरकार में पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस उन्हें वापस बुला रही है। यादव का यह बयान आते ही कांग्रेस ने पलटवार किया है। बृजेंद्र सिंह यादव 2020 की दलबदल की आंधी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में चले गए थे।

बीजेपी की शिवराज सरकार में पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि कांग्रेस उन्हें वापिस बुला रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें बीजेपी में भरपूर सम्मान मिल रहा है। तो कांग्रेस में क्यों लौटें। बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है यह तो हम नहीं कह सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी के लोग किस से बात करते हैं। परंतु, मैं इन सभी बातों पर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बीजेपी में ना कोई दुखी है, ना कोई परेशान है। पार्टी में भरपूर सम्मान मिल रहा है। मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हूं, बीजेपी में हूं और बीजेपी में ही रहूंगा। जाने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। कांग्रेस केवल सुर्खियों में रहना चाहती है और चुनाव से पहले नए-नए और फर्जी मुद्दे गरमाना चाहती है।

कांग्रेस ने किया पलटवार

यादव के इस दावे पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि -यह सभी नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाकर पछता रहे हैं। इन्हें कांग्रेस नहीं बुला रही, वापसी के लिए यह लोग ही रोज कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं। उन्हें बीजेपी में ना तो सम्मान मिल रहा है। और ना ही इनके कोई काम हो रहे हैं। जनता इन सभी बिकाऊ नेताओं को इस चुनाव में सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुणाल चौधरी ने कहा कि अपनी हालत पतली देखकर अब इन्हें कांग्रेस की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास हर तरीके से योद्धा हैं। इन को कांग्रेस में बुलाने कोई प्रयास नहीं किया गया है। खुद से ही आने की कोशिश में लगे हुए हैं।

मति भ्रष्ट हो गई है कांग्रेस की

राज्य मंत्री बृजेंद्र यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि हमें देखकर उनको मप्र में अपनी कुर्सी दिखने लगती है. हमें देखकर वे हमें पुराने कांग्रेसी समझने लगते हैं. लेकिन, शायद कांग्रेस ये भूल कर रही है कि हम उनकी पार्टी के अब नहीं रहे. अब हमारी पार्टी भाजपा है. कांग्रेस कितना-कुछ भी कर ले, लेकिन अब हम भाजपा पार्टी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस समय कांग्रेस नेताओं की मति भ्रष्ट हो चुकी है.

सिंधिया की अगुवाई में गिर गई थी कमलनाथ सरकार

ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के एक साथ 22 विधायकों के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और जब मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनी तो सिंधिया के करीबी 13 विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्ही में बृजेंद्र यादव. भी शामिल हैं।

Back to top button