मध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अब आम श्रद्धालु पूर्व की तरह कर सकेंगे पूजा-अर्चना

14 दिन बाद शुक्रवार से गर्भगृह में पूजा-अर्चना की जारी की अनुमति, लेकिन शनिवार, रविवार और सोमवार को लगी रहेगी रोक

उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने वर्ष के आखिरी और नववर्ष के पहले सप्ताह में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी थी। इस दौरान गर्भगृह में केवल पंडे-पुजारी ही प्रवेश कर रहे थे। अब भीड़ कम होने पर 14 दिन बाद आज शुक्रवार से आम श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने की अनुमति मिल गई।

शुक्रवार से विशेष दर्शन व्यवस्था भी कर दी गई शुरू

प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार शुक्रवार से पूर्व की तरह विशेष दर्शन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस दौरान सुबह 6 से दोपहर 1 बजे और शाम 6 से रात 8 बजे तक 1500 रुपए की टिकट लेकर दो श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। उन्हें पूजा-अर्चना की अनुमति भी रहेगी। गर्भगृह में पूजन-अर्चन की दो व्यवस्था रहेंगी। पहली आम श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क और दूसरी विशेष दर्शन सशुल्क। प्रशासक के अनुसार शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है, ऐसे में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शेष दिनों यानी मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे और शाम 6 से 7.30 बजे आम श्रद्धालु नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान वे अभिषेक पूजन नहीं कर सकेंगे। हालांकि, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर इन दिनों में भी व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है।

शिवरात्रि पर्व के दौरान फिर से बदल सकती है व्यवस्था

प्रशासक ने बताया कि शिवरात्रि पर 18 फरवरी को देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में दर्शन व्यवस्था में फिर से बदलाव किया जाएगा। दिसंबर के आखिरी और नववर्ष के पहले सप्ताह में आए श्रद्धालुओं से ज्यादा श्रद्धालु आए तो उन्हें चारधाम से कतार में लगाया जाएगा। प्रयास किया जाएगा कि उन्हें एक स्थान पर ज्यादा देर रोका न जाए, इसकी जगह कतार लगातार चलती रहे।

Back to top button