छत्तीसगढ़बिलासपुर

उसलापुर-सकरी रोड में 5 किमी के सफर में लगता है 30 से 45 मिनट, ट्रैफिक जाम की समस्या होगी दूर,CM ने दिए निर्देश …

बिलासपुर । अभी उसलापुर से सकरी तक के महज 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। सिंगल रोड होने के कारण जगह-जगह जाम और अव्यवस्था की वजह से लोगों को परेशानी होती है। सकरी से शहर पहुंचने में लोगों को 30 से 45 मिनट का समय लग जाता है। जबकि सड़क चौड़ी होने के बाद लोगों को इस सफर को तय करने में महज 5 से 10 मिनट का ही समय लगेगा। मुंगेली और कोटा से बिलासपुर को जोड़ने वाली इस सड़क पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। यही वजह है कि क्षेत्र के लोग लगातार सड़क को बनवाने की मांग कर रहे थे।

बिलासपुर के लोगों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसलापुर ओवरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण करने की घोषणा की है। सड़क चौड़ी होने से इस मार्ग में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो जाएगी और लोग आसानी से शहर के भीतर आ सकेंगे।

पूर्व में भी क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव डॉ. रश्मि सिंह ने उसलापुर ओवरब्रिज से सकरी तक सड़क चौड़ीकरण करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान उन्होंने अपनी मांग दोहराई, जिस पर उन्होंने सड़क चौड़ीकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही यह माना जा रहा कि, राज्य शासन की ओर से उसलापुर रेलवे ओवरब्रिज से सकरी तक करीब पांच किलोमीटर तक सड़क का विस्तार तेजी से किया जाएगा।

उसलापुर से सकरी तक पांच किलोमीटर की सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस काम में 15 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी, जिससे सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन का काम होगा। इसके लिए शासन ने पहले से ही स्वीकृति दे दी है। जिला प्रशासन की ओर से इस पूरे कार्य के लिए नगर पालिक निगम को निर्माण एजेंसी बनाया है। सड़क चौड़ी होने के बाद सकरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा कॉलोनीवासियों व शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

उसलापुर रेलवे ओवरब्रिज से सकरी मार्ग में सिंगल रोड होने के कारण आए दिन हादसे भी होते रहे हैं, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। करीब पांच किलोमीटर की सड़क फोरलेन बन जाने से यातायात व्यवस्था सुगम होगा। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

उसलापुर ओवरब्रिज का निर्माण ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए ही किया गया था। लेकिन, तेजी से बढ़ते शहर के साथ ओवरब्रिज बनने के बाद भी यह दिक्कत दूर नहीं हुई। हालांकि, ओवरब्रिज बनने के बाद सकरी तरफ जाने के लिए रेलवे फाटक में घंटों खड़े रहकर लाइन लगाने की समस्या दूर हो गई है। लेकिन, सड़क चौड़ीकरण होने के बाद आवागमन सुचारू हो सकेगा।

Back to top button