नई दिल्ली

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे अगले सीजेआई, 9 नवंबर से संभालेंगे जिम्मेदारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगाई अपनी मुहर …

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे. वो देश के 50वें सीजेआई के रुप में अपना दायित्व संभालेंगे. बता दें कि चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश वर्तमान सीजेआई यूयू ललित ने की थी. कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति से उनके नाम की मंजूरी मांगी थी, जिसके बाद सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी मुहर लगा दी.

उल्लेखनीय है कि यूयू ललित 9 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसे लेकर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर जानकारी दी है. देश के नए सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का शपथ ग्रहण 9 नवंबर को होगा. उनका कार्यकाल दो साल का होगा, और वह 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे. फिलहाल वो कई संवैधानिक पीठों और अयोध्या भूमि विवाद, निजता के अधिकार से जुड़े मामलों के फैसलों पर हिस्सा ले रहे हैं.

जज चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश बने थे. चंद्रचूड़ इससे पहले इलाहबाद हाईकोर्ट के मुख्य जज रह चुके हैं. वो इस पद पर नियुक्त होने वाले 29 मार्च 2000 तक मुंबई हाईकोर्ट के जज थे.

बता दें कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता यशवंत चंद्रचूड़ भी सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई रह चुके हैं. वो 1978 में मु्ख्य न्यायाधीश के रुप में नियुक्त हुए थे. जिसके बाद वो 1985 में सेवानिवृत्त हुए थे. यानी उन्होंने 7 साल का लंबा कार्यकल सीजेआई के तौर पर निभाया था. अब उनके सुपुत्र डीवाई चंद्रचूड़ भी इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

Back to top button