Uncategorized

भारतीय फुटबॉल टीम आठवीं बार सैफ चैम्पियनशीप के खिताब पर किया कब्जा…

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 49 वें मिनट में गोल करके स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के 80 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी कर ली है। उन्होंने यह रिकॉर्ड सैफ चैम्पियनशीप में नेपाल को 3-0 से हराकर हासिल की है। भारत ने नेपाल को हराकर सैफ चैम्पियनशीप के खिताब में  आठवीं बार कब्जा जमाया है।

भारत के लिए दूसरे हाफ में छेत्री, सुरेश सिंह और सहल अब्दुल समाद ने गोल किए और टीम की जीत को सुनिश्चित किया। सुरेश ने 50वें और समाद ने 90वें मिनट में गोल दागे ।

पहले हाफ में भारत ने गेंद पर नियंत्रण के मामले में बाजी मारी लेकिन गोल कोई नहीं हो सका । छेत्री ने दूसरे हाफ के कुछ मिनटों के भीतर ही पहला गोल करके भारत को बढ़त दिलाई । इसके एक मिनट बाद ही सुरेश ने भारत की बढ़त दोगुनी कर दी ।

मुख्य कोच इगोर स्टिमक के साथ भारत का यह पहला खिताब है । वह जिरि पेसेक (1993) और स्टीफन कोंस्टेंटाइन (2015) के बाद तीसरे विदेशी कोच हो गए जिनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने यह खिताब जीता ।

छेत्री ने दाहिने फ्लैंक से प्रीतम कोटाल से मिली गेंद पर गोल करके भारत को बढत दिलाई । इसके एक मिनट बाद भारतीयों ने फिर आक्रमण बोलकर नेपाल के डिफेंस को तहस नहस कर दिया । सुरेश ने यह गोल दागा ।

मनवीर सिंह भी 52वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन बायें पैर से उनका शॉट नेपाली गोलकीपर ने रोक दिया । भारत के लिये तीसरा गोल 90वें मिनट में समाद ने किया ।

13 में से 8 टूर्नामेंट जीता भारत

आपको बता दें कि सैफ कप के 13 में से आठ टूर्नामेंट अकेले भारत ने जीते हैं। इस टूर्नामेंट में इस साल भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव की टीम ने भाग लिया था। अब भारतीय टीम 2023 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के मुकाबले खेलेगी।

Back to top button