फिल्म जगत

बैक पेन की समस्या से जूझ रहे कॉमेडियन को शो करना पड़ा था ऑफ एयर…

मुंबई। टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो में लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। जब उनका शो बंद हुआ था तो फैंस काफी निराश हुए थे। कॉमेडियन ने बताया कि बैक पेन की समस्या के कारण उन्हें यह शो कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था।

कपिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्हें बैक पेन की समस्या थी। कपिल कहते हैं कि ‘यह पहली बार 2015 में हुआ था। मुझे उस वक्त ज्यादा इसके बारे में पता नहीं था, मैं यूएस में था जहां मुझे एक डॉक्टर मिले और मुझे बहुत दर्द था। उन्होंने मुझे Epidural दिया। मुझे दर्द से राहत तो मिल गई लेकिन समस्या ज्यों की त्यों वैसी ही रही।‘

स्पाइन का इश्यू ऐसा है कि हर चीज का मूल यही है। रीढ़ की हड्डी का उदाहरण इसी वजह से दिया जाता है। अगर आपकी रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम आ जाती है तो सबकुछ धरा का धरा रह जाता है। मेरा शो मुझे ऑफ एयर करना पड़ा था, मेरी इंजरी की वजह से। व्यवहार में एक तरह की खीझ आ जाती है। बेड से उठ नहीं पा रहे हैं। ऊपर से ये बोल देते हैं कि लेटे-लेटे वजन बढ़ जाएगा तो आप लिक्विड डाइट पर आ जाओ। एक तो आदमी वैसे ही दर्द में हो और ऊपर से सैलेड खाने को दे दे तो दर्द डबल हो जाता है। तो ये सब चीजें मैंने झेली हैं।‘

कपिल का यह वीडियो बीते शनिवार को वर्ल्ड स्पाइन डे के मौके पर आया है। उन्होंने सभी से यह प्रार्थना की है कि शरीर में जो भी बदलाव दिख रहे हैं उसे नोटिस करें। इस साल की शुरुआत में कपिल शर्मा शो बंद हो गाय था। कुछ महीने पहले ही शो की वापसी हुई है। तब कपिल ने कहा था कि वो अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं।

Back to top button