छत्तीसगढ़बिलासपुर

50 हजार नए खाते खोलेगा भारतीय डाक, बिलासपुर में दिन-रात जुटे हैं कर्मी …

बिलासपुर । डाक सुविधाएं को उपलब्ध कराने के मामले में हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में व्यापक बदलाव हुआ है। इस संबंध में बिलासपुर प्रक्षेत्र के डाक अधीक्षक एच आर साहू ने बताया कि मिशन एक करोड़ के तहत छत्तीसगढ़ देश के पांच अग्रणी सर्कल में शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों तक सुविधाओं की पहुंच से लोगों में भारतीय डाक के प्रति भरोसा ज्यादा बढ़ा है।

आम नागरिकों को डाक सेवाओं से अधिक से अधिक जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय डाक द्वारा 28 से 30 जनवरी तक एक करोड़ नए खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसे पूरा करने में बिलासपुर प्रक्षेत्र के 1400 अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हैं व शनिवार-रविवार यानि छुट्टी वाले दिन भी डाक विभाग काम कर रहा है। लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लक्ष्य के साथ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश में 3 लाख 20 हजार नए खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत बिलासपुर संभाग में भी 50 हजार नए खाते खोले जाने हैं।

इस संबंध में भारतीय डाक बिलासपुर के अधीक्षक एच आर साहू ने बताया कि 50 हजार लक्ष्य के तहत बिलासपुर प्रक्षेत्र में 26 जनवरी से 28 जनवरी तक 43 हजार 476 खाते खोले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मिशन एक करोड़ का लक्ष्य सामान्य आदमी तक डाक सेवाओं की पहुंच को और भी व्यापक करना है। इसके लिए डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न माध्यम से जन-जन को योजना का लाभ उठाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। मिशन एक करोड़ के तहत हर तरह के खाते खोले जा रहे हैं।

जिसमे बचत खाता, आवर्ती खाता, फिक्स डिपॉजिट, पीपीएफ़ खाता, एम आई एस खाता सहित खाते शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विशेष रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 10 वर्ष तक की कन्याओं का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता डाकघर में खुलवाकर बेटी को सशक्त बनाए जाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। डाक अधीक्षक ने बताया कि ग्राहक किसी भी डाकघर शाखा में जाकर डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। डाक कर्मियों द्वारा उन्हें पूरी जानकारी प्रदाय की जाएगी।

मिशन एक करोड़ के तहत गणतंत्र दिवस के दिन डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया। इसके तहत गांव-गांव में डाक विभाग के डाकपाल, उपडाकपाल, पोस्ट मास्टर, एमटीएस द्वारा लोगों को डाक विभाग के खाते से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं लोगों से फार्म एकत्रित कर घर पहुंच सुविधाएं दी जा रही है। इसके तहत 26 जनवरी से ही डाक विभाग के कर्मचारी दिन-रात काम करने में जुटे हैं।

Back to top button