छत्तीसगढ़

दो साल से छुट्टी पर शिक्षिकाएं, छात्रों ने किया स्कूल का बहिष्कार, पढ़ाई ठप…

भानूप्रतापपुर/कांकेर. बता दें कि इस स्कूल में कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पिछले 2 वर्षों से शिक्षक नहीं है. यहां जिन शिक्षकों की पदस्थापना है वे चाइल्ड केयर के तहत 2 वर्ष से अवकाश पर हैं. सूत्रों की मानें तो किसी भी शिक्षक को 90 दिनों से अधिक अवकाश स्वीकृत नहीं होता परंतु राज्य शासन के विशेष आदेश के तहत पिछले 2 वर्षों से दोनों शिक्षिकाएं स्कूल से नदारद हैं.

भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम मुल्ला स्थित हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों की कमी से नाराज होकर स्कूल का बहिष्कार कर दिया है. पिछले 2 वर्षों से विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं होने से नाराज कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं ने किया स्कूल का बहिष्कार किया है.

Back to top button