Uncategorized

पहले अभ्यास मैच में भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हराया…

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के पहले अभ्यास मैच में भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया। भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 189 रनों का लक्ष्य हासिल किया। यह मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म चिंता का विषय बना गया है।

भुवी ने इस मुकाबले में अपने चार ओवरों में खूब रन लुटाए। उन्होंने 54 रन दिए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ये अटकलें लगने लगी हैं कि क्या शार्दुल ठाकुर को तीसरे गेंदबाज के तौर पर मौका मिलेगा।

दरअसल शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने केकेआर के खिलाफ तीन विकेट झटके थे। लेकिन वहां पर भी भुवनेश्वर कुमार कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है।

हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, वे भुवनेश्वर कुमार को पूरा मौका देंगे। भारतीय कप्तान ने उनकी इकोनॉमी का भी हवाला दिया था जो आईपीएल में खासा अच्छी रही थी। लेकिन जिस तरह अभ्यास मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें धोया है उससे निश्चित ही भारतीय कप्तान और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई होगी।

इसी को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा, मैं भुवनेश्वर कुमार को लेकर चिंतित हूं, वह उसी तरह की फॉर्म में दिखाई पड़े जैसे आईपीएल में थे।

आईपीएल में उन्होंने सिर्फ छह विकेट लिए थे, वह मैच के दौरान लय में नहीं दिखे। ऐसा लगा कि उन्होंने अभ्यास नहीं किया है, हम अगले मैच में शार्दुल ठाकुर को देख सकते हैं। यह एक संयोजन हो सकता है।

गौरतलब है पहले अभ्यास मैच में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का फॉर्म भी भारतीय मैनेजमेंट के लिए जरूर चर्चा का विषय रहा होगा। इसके अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह लय में दिखाई दिए।

वहीं इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और रोहित शर्मा को मैदान पर नहीं देखा गया। इसके अलावा राहुल चाहर ने एक विकेट जरूर लिया लेकिन वे भी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च किए। भारत को छक्का मारकर जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत ने अपना अच्छा टच दिखाया तो गेंदबाजी से दूर रहे हार्दिक पंड्या ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाया।

Back to top button